Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News: स्वच्छता प्रहरियों का किया सम्मान

By
On:

हर घर दिवाली अभियान के अंतर्गत बांटे उपहार

Betul News: बैतूल। जिले के समाजसेवियों की अभिनव पहल ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत सफाई कर्मचारियों के चेहरे खिला दिए। अवसर था मध्यप्रदेश शासन की राज्य आनंद संस्थान के अंतर्गत हर घर दिवाली अभियान का। इसके अंतर्गत अनुरोध किया गया था कि समाजसेवी समाज के निचले तपके के साथ वस्त्र, बर्तन, मिठाई बांटकर उन्हे भी हर घर दिवाली मनाएं जाने के अभियान से जोड़े। कार्यक्रम आयोजक प्रोफेसर नीतू माहोरे एवं कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र बिहारिया, दीप मालवीय, निमिष मालवीय ने बताया की दीपावली पर्व के पूर्व जरुरतमंद लोगों के साथ उनके घरों में जाकर त्यौहार से जुड़ी आवश्यक सामग्री वितरित कर उनके आनंद में सहभागी बनेंने के क्रम में मंगलवार जिला चिकित्सालय को साफ रखने वाले स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान कर हॉट पॉट, मिठाईयां एवम एक दीपक शहीदों के नाम वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती नीतू माहोरे, डॉक्टर रानू वर्मा, समाजसेवी केके मालवीय, मां शारदा समिति के अध्यक्ष पिंकी भाटिया, पत्रकार घनश्याम राठौर, समाजसेवी तूलिका पचोरी, प्रकाश करोसिया, संस्कृति माहोरे उपस्थित थी। इस अवसर पर  डॉक्टर रानू वर्मा ने कहा की स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान कर धन तेरस के अवसर पर उपहार बाटना बेहद प्रशंसनीय ह।ै यह सम्मान इन्हे अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देगा। केके मालवीय ने कहा की यही सार्थक दिवाली है जिससे गरीबों के घरों में भी खुशियां मन सकें। पत्रकार घनश्याम राठौर ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा की हर घर दिवाली अभियान गरीबों के घर तक पहुंचने और उनकी भी दिवाली करवाने का सार्थक प्रयास है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News