Praise: चैलेंज पूरा करने वाले पहले सांसद बने सूर्या

By
On:
Follow Us

साढ़े 8 घंटे में पूरी की 113 किमी. दूरी, पीएम ने की तारीफ

Praise: पणजी(ई-न्यूज)। भाजपा के सांसद तेजस्वी सूर्या ने रविवार को आयरमैन 70.3 चैलेंज पूरे कर लिए। वे यह चैलेंज पूरा करने वाले पहले सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की है। पीएम ने एक्स पर  लिखा- यह सराहनीय उपलब्धि! मुझे यकीन है कि यह कई युवाओं को फिटनेस के लिए प्रेरित करेगा। वहीं, तेजस्वी ने खुद को पीएम मोदी के फिट इंडिया मूवमेंट से प्रेरित बताया।


गोवा में हुआ था ट्रायथलॉन चैलेंज


गोवा में हुए इस ट्रायथलॉन चैलेंज में 2 किमी. तैराकी, 90 किमी. साइकिलिंग और 21 किमी. की दौड़ शामिल थी। पूरे इवेंट के दौरान प्रतिभागियों ने 113 किमी.  की दूरी तय की। तेजस्वी ने ये तीनों सेगमेंट 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकंड में पूरे किए। तेजस्वी साल 2022 में भी इसमें भाग ले चुके हैं। हालांकि, तब उन्होंने सिर्फ 90 द्मद्व का साइकिलिंग सेगमेंट ही पूरा किया था। तेजस्वी कर्नाटक की बेंगलुरु दक्षिण सीट से सांसद हैं। वे भाजपा की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।


 4 माह से कर रहे थे तैयारी


आयरनमैन चैलेंज के लिए तैयार होने में 4 महीने लगे चैलेंस की तस्वीरें शेयर करते हुए तेजस्वी ने एक्स पर लिखा- बड़ी मंजिलों का पीछा करने वाले एक युवा देश के रूप में हमें अपनी फिटनेस पर ध्यान देना चाहिए। फिट रहने की सिर्फ कोशिश करने भर से आप ज्यादा अनुशासित और कॉन्फिडेंट बनते हैं। इससे आपकी सफलता की संभावना बढ़ जाती है। फिटनेस गोल्स आपकी सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं और आप बेहतर इंसान बनते हैं। यह चैलेंज किसी की सहनशक्ति के साथ ही मेंटल और फिजिकल फिटनेस की आखिरी परीक्षा लेता है। पिछले 4 महीने में मैंने अपनी फिटनेस को बेहतर करने के लिए कड़ी मेहनत की। इसे पूरा करने की मुझे खुशी है।


50 देशों के लोगों ने लिया भाग


50 देशों के लोगों ने भाग लिया, इनमें 60 प्रतिशत फर्स्ट  टाइमर आयरनमैन 70.3 चैलेंज में 50 देशों के एथलीट्स और फिटनेस के लिए उत्साही लोगों ने हिस्सा लिया। इसमें केंद्र और राज्य सरकार में काम करने वाले 120 से ज्यादा प्रतियोगी भी शामिल हुए, जिनमें करीब 12 से 15 प्रतिशत महिलाएं थीं। वहीं, 60 प्रतिशत से अधिक प्रतिभागी पहली बार हिस्सा ले रहे थे।

 source internet साभार…