Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Conclave: रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव : मप्र को इस सेक्टर में सबसे ज्यादा मिला निवेश

By
On:

नवकरणीय ऊर्जा और एनर्जी सेक्टर में प्राप्त हुए 84240 करोड़  

Conclave: मध्य प्रदेश में हाल ही में आयोजित रीजनल इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव और मुख्यमंत्री के देशभर में हुए रोड शो ने राज्य में नवकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश का रुझान पैदा किया है। पांच रीजनल कॉन्क्लेव और चार रोड शो के बाद, प्रदेश में 84,240 करोड़ रुपये का निवेश नवकरणीय ऊर्जा और एनर्जी सेक्टर में प्राप्त हुआ है, जिससे 12 नए यूनिट्स स्थापित किए जाएंगे। अब तक मिले कुल निवेश प्रस्तावों में से 35.3% इसी सेक्टर के हैं।प्रदेश सरकार ने 2025 को उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाने की योजना बनाई है, जिसके चलते इन कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। हालांकि, इन निवेश प्रस्तावों का पूरा लाभ उठाने और इन परियोजनाओं को जमीन पर लाने में एक साल का समय लग सकता है, क्योंकि इसमें निवेशकों के लिए उपयुक्त भूमि आवंटन, प्लांट निर्माण और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था करनी होगी।

विभिन्न जिलों में निवेश और रोजगार के अवसर

उज्जैनकुल निवेश: 1 लाख करोड़ रुपये विशेषताएं: 12 देशों के 650 से अधिक निवेशक शामिल हुए। प्रदेश में 1 लाख रोजगार सृजन की संभावना। 283 इकाइयों को 508 हेक्टेयर भूमि आवंटित, जिससे 12,170 करोड़ रुपये का निवेश और 20,000 रोजगार के अवसर बनेंगे। 10,000 करोड़ रुपये की 60 नई इकाइयों का शुभारंभ, जो 17,000 अतिरिक्त रोजगार प्रदान करेंगी।

जबलपुरकुल निवेश: 12,375 करोड़ रुपये विशेषताएं: 13,000 युवाओं के लिए रोजगार के अवसर। 265 औद्योगिक इकाइयों को 340 एकड़ भूमि का आवंटन। कॉन्क्लेव में अशोक लीलैंड और आर्म्ड व्हीकल निगम के बीच 600 करोड़ रुपये के निवेश का करार, जिससे प्रदेश में सेना के टैंक का उत्पादन संभव होगा।

सागरकुल निवेश: 23,181 करोड़ रुपये विशेषताएं: 27,375 रोजगार के अवसर। सागर की सुरखी में 1,700 करोड़ रुपये की लागत से मप्र का पहला हाइपर स्केल डेटा सेंटर और निवाड़ी में प्रदेश का पहला स्टील प्लांट आएगा। 96 औद्योगिक इकाइयों को 240 एकड़ भूमि का आवंटन किया जाएगा।

ग्वालियरकुल निवेश: 8,000 करोड़ रुपये विशेषताएं: 35,000 रोजगार के अवसर। 1,586 करोड़ रुपये की लागत से 47 नई औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण। ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में चार नए औद्योगिक पार्क विकसित होंगे।

रीवाकुल निवेश: 30,814 करोड़ रुपये विशेषताएं: 27,645 रोजगार की संभावना। सबसे बड़ा निवेश 12,800 करोड़ रुपये का श्री सिद्धार्थ इंफ्राटेक (ग्रीनको) का है, जो पन्ना और रीवा में नवकरणीय ऊर्जा प्लांट स्थापित करेगा। 2,685.55 करोड़ रुपये के प्रस्तावों की आधारशिला वर्चुअली रखी गई।इन सफल निवेशों से मध्य प्रदेश में रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा और उद्योगों के विकास में तेजी आएगी, जिससे प्रदेश की आर्थिक प्रगति में भी बढ़ोतरी होगी।

 source internet साभार…

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News