मध्य प्रदेश को सड़क निर्माण के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपए की बड़ी सौगात
Gift: मध्य प्रदेश को सड़क निर्माण के क्षेत्र में 20 हजार करोड़ रुपए की बड़ी सौगात मिली है, जिससे बैतूल जिले में भी विकास की संभावनाएं खुली हैं। खंडवा-परतवाड़ा हाईवे और बरेठा घाट के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय ने विशेष राशि की मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भोपाल में अपने दौरे के दौरान इन परियोजनाओं की घोषणा की थी।
परियोजनाओं का उद्देश्य
इस नई मंजूरी से प्रदेश में आधारभूत ढांचे का तेजी से विस्तार होगा। योजना के अंतर्गत, 20,403 करोड़ रुपए की लागत से 27 परियोजनाओं के माध्यम से प्रदेश की सड़कों का विकास और विस्तार होगा। इनसे यातायात सुविधा में सुधार होने के साथ-साथ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी भी मजबूत होगी।
एनएचएआई के अंतर्गत स्वीकृत प्रमुख परियोजनाएँ
बैतूल-खंडवा सेक्शन (एनएच-347बी): बेतूल से मोहदा (90 कि.मी.) और मोहदा से बाराकुंड तक 2-लेन प्लस पावर्ड सेक्शन का निर्माण होगा। इस परियोजना पर 1,200 करोड़ रुपए की लागत आएगी।बरेठा घाट (एनएच-46): इटारसी-बैतूल सेक्शन में टाइगर कॉरिडोर के अंतर्गत 20 कि.मी. के हिस्से को 4-लेन में परिवर्तित किया जाएगा। इसकी लागत 550 करोड़ रुपए होगी।बेतूल-खंडवा पैकेज-4 (एनएच-347बी): 33 कि.मी. लंबी इस परियोजना पर 381 करोड़ रुपए का व्यय होगा।
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत प्रस्तावित परियोजना
बैतूल-परतवाड़ा (एनएच-548सी): 62.16 कि.मी. की इस सड़क निर्माण के लिए 580 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया है।इन परियोजनाओं के माध्यम से बैतूल जिले में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और स्थानीय विकास में तेजी आएगी।
source internet साभार…