Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

90s की खूबसूरत करिश्मा कपूर की हमशक्ल आईं सामने, वीडियो देख करीना और सैफ भी खा जाएंगे धोखा!

By
On:

90s की खूबसूरत करिश्मा कपूर की हमशक्ल आईं सामने, वीडियो देख करीना और सैफ भी खा जाएंगे धोखा!, सोशल मीडिया पर इन दिनों 90s की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की एक हमशक्ल (Lookalike) धूम मचा रही हैं. उन्हें देखकर तो खुद करिश्मा की बहन करीना कपूर (Kareena Kapoor) या उनके पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी धोखा खा सकते हैं!

ये भी पढ़े- देसी जुगाड़ का जलवा! ईंट-सीमेंट की मदद से बना दिया सुपर कूलर, वीडियो देख लोग बोले इसके आगे AC भी फेल!

जी हां, सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ऐसी लड़की दिख रही हैं जो बिल्कुल करिश्मा कपूर की तरह लगती हैं. वीडियो में 90 के दशक का करिश्मा का सुपरहिट गाना चल रहा है और उनकी हमशक्ल उसी पर लिप्सिंग कर रही हैं.

90s की खूबसूरत करिश्मा कपूर की हमशक्ल आईं सामने, वीडियो देख करीना और सैफ भी खा जाएंगे धोखा!

आंखों से लेकर बालों और चेहरे तक… ये हमशक्ल वाकई में करिश्मा कपूर से काफी मिलती-जुलती हैं. इस हमशक्ल का नाम हिना (Hina) है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे. दरअसल, हिना करिश्मा की बहुत बड़ी फैन हैं और वो उनके हर लुक को कॉपी करने की कोशिश करती हैं.

सोशल मीडिया पर इस हमशक्ल के वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लोग जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आंखें तो एकदम करिश्मा Kapoor हैं’. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘वाह, लोलो’. जबकि कुछ यूजर्स को थोड़ा फर्क नजर आया और उन्होंने कमेंट किया, ‘पर करिश्मा के गाल इतने फूले हुए नहीं हैं’.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News