Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

8th Pay: आठवें वेतन आयोग को लेकर कर्मचारियों में क्यों है घबराहट

By
On:

8th Pay: केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनभोगी लंबे समय से आठवें वेतन आयोग का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई भ्रामक खबरें तेजी से फैल रही हैं। कुछ वायरल मैसेज में दावा किया गया कि रिटायर्ड कर्मचारियों को अब न तो महंगाई भत्ता मिलेगा और न ही आठवें वेतन आयोग का लाभ। इन बातों ने लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को चिंता में डाल दिया है।

क्या पेंशनर्स को डीए बढ़ोतरी से वंचित किया जाएगा

सोशल मीडिया पर वायरल संदेशों में कहा गया कि फाइनेंस एक्ट दो हजार पच्चीस के तहत सरकार ने पेंशनर्स के लिए डीए और वेतन आयोग से जुड़े फायदे बंद कर दिए हैं। लेकिन सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है। केंद्र सरकार की ओर से ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है। पेंशनर्स को मिलने वाले लाभों में कोई कटौती नहीं की गई है।

पीआईबी फैक्ट चेक ने खोली अफवाह की पोल

सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो फैक्ट चेक यूनिट ने इन वायरल दावों को पूरी तरह गलत बताया है। पीआईबी ने साफ कहा है कि आठवें वेतन आयोग या महंगाई भत्ते को लेकर पेंशनर्स के नियमों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जो भी मैसेज सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं वे पूरी तरह भ्रामक और झूठे हैं।

किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे ये लाभ

असल में नियमों में सिर्फ एक सीमित बदलाव किया गया है। यह बदलाव सीसीएस पेंशन नियम दो हजार इक्कीस के तहत किया गया है। यह नियम उन कर्मचारियों पर लागू होता है जो सरकारी सेवा छोड़कर किसी सार्वजनिक उपक्रम में शामिल हुए थे और बाद में गंभीर अनुशासनहीनता के कारण सेवा से बर्खास्त कर दिए गए। ऐसे मामलों में पेंशन और रिटायरमेंट लाभ रोके जा सकते हैं।

Read Also:Tata Sierra Top Variant Price: टाटा सिएरा के टॉप मॉडल की कीमतें जारी, जानिए हर वेरिएंट का पूरा दाम

आम कर्मचारी और पेंशनर्स को क्या करना चाहिए

अगर आप सामान्य केंद्र सरकारी कर्मचारी या पेंशनभोगी हैं और आपकी सेवा रिकॉर्ड साफ है तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आपको महंगाई भत्ता और भविष्य में लागू होने वाले आठवें वेतन आयोग का पूरा लाभ मिलेगा। सोशल मीडिया की अफवाहों से बचें और केवल सरकारी घोषणाओं और पीआईबी जैसे भरोसेमंद स्रोतों पर ही विश्वास करें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News