दुनियाभर में सुंदरता के लिए मशहूर है 800 साल पुराना यह पेड़, दिखने में मानो सोने से बना हो,

By
Last updated:
Follow Us

Ginkgo Tree Viral News दुनियाभर में सुंदरता के लिए मशहूर है 800 साल पुराना यह पेड़, दिखने में मानो सोने से बना हो,

ये भी पढ़े – लड़की की जूती में नजार आया जहरीला सांप, नजारा कैद कर लोगों को किया सावधान | देखे वीडियो

Ginkgo Tree Viral News – दुनियाभर में ऐसे कई पेड़ हैं, जो अपनी खासियत की वजह से जाने जाते हैं. इन्हीं में से एक जिन्कगो नाम का पेड़ है, जो अपनी उम्र की वजह से चर्चा में है. दरअसल, यह पेड़ साऊथ कोरिया के बंगये-री गांव में लगा हुआ है. माना जाता है कि, यह अद्भुत पेड़ कम से कम 800 साल पुराना है, जो देखने में बेहद सुंदर है. इस पेड़ को देखकर ऐसा लगता है मानो जैसे ये सोने से बना हो.

ये भी पढ़े – भालू ने लोगों की पिकनिक का मज़ा किया किरकिरा, परिवार के सदस्य शेयर किया वीडियो,

800 साल पुराना है यह पेड़

जिन्कगो नाम के इस अद्भुत पेड़ को देखने के लिए दूर से दूर से टूरिस्ट आते हैं, जो इसकी खूबसूरती एक टक निहारते रह जाते हैं. यही वजह है कि, यह पेड़ दुनियाभर में मशहूर है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्स एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पेड़ के वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह जिन्कगो पेड़ दक्षिण कोरिया के बंगये-री गांव में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि यह कम से कम 800 साल पुराना है.’