Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

80 साल के हुए बिग बी ने ऐसे सेलिब्रेट की दिवाली प्रतीक्षा में बुजुर्गो के संग अपने परिवार को लेकर मनाई धूमधाम से दिवाली

By
On:

ऐसे सेलिब्रेट की दिवाली: दिवाली (Diwali 2022) के पहले से ही बॉलीवुड सेलेब्स के बीच पार्टी का दौर शुरू हो गया. सितारों ने करीब दो साल बाद जबरदस्त अंदाज में दिवाली मनाई. किसी ने अपने घर पार्टी रखी तो किसी ने उनकी पार्टी में चार चांद लगाए. बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी अपने बंगले प्रतीक्षा में दिवाली के अवसर पर लक्ष्मी पूजा की. इस दौरान वह अपने पूरे परिवार यानी पत्नी जया बच्चन, बेटे-बहू अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन, पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के साथ नजर आए. दूसरी तरफ पूजा में उनकी बेटी श्वेता बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा भी मौजूद थीं. आईये आपको दिखाते हैं, बिग बी की दिवाली पूजा की ये तस्वी

80 साल के हुए बिग बी ने ऐसे सेलिब्रेट की दिवाली Big B, who turned 80, celebrated Diwali like this

80 साल के हुए बिग बी ने ऐसे सेलिब्रेट की दिवाली प्रतीक्षा में बुजुर्गो के संग अपने परिवार को लेकर मनाई धूमधाम से दिवाली

इन तस्वीरों में अभिषेक बच्चन कार ड्राइव करते नजर आ रहे हैं तो वहीं बिग बी उनके बगल में बैठे इसके अलावा अभिषेक-अमिताभ के साथ कार में जया बच्चन, ऐश्वर्या और आराध्या भी नजर आईंबिग बी ने हमेशा की तरह इस बार भी अपने बंगले प्रतीक्षा में दिवाली पूजा की, जिसकी तस्वीरें हर तरफ छाई हुई हैं Read Also: Surya Grahan: साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, कब लगेगा और कहां दिखाई देगा?

प्रतीक्षा में बुजुर्गो के संग अपने परिवार को लेकर मनाई धूमधाम से दिवाली Diwali celebrated with great pomp with the elders in waiting

प्रतीक्षा में बुजुर्गो के संग अपने परिवार को लेकर मनाई धूमधाम से दिवाली Diwali celebrated with great pomp with the elders in waiting

दूसरी तरफ दिवाली के मौके पर श्वेता बच्चन और नव्या नवेली ट्विनिंग करती दिखीं, लक्ष्मी पूजा के लिए मां-बेटी की जोड़ी ने लगभग मिलते-जुलते सूट पहने थे हालांकि, हर साल ही अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी और पूजा चर्चा में होती थी. लेकिन, कोरोना के चलते पिछले दो सालों से पूरी इंडस्ट्री ने धूमधाम से दिवाली नहीं मनाई थी इस दौरान नव्या नवेली नंदा ने अपने सादगी भरे अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया. तभी तो उनके लुक की इतनी चर्चा हो रही है.
इस दौरान नव्या नवेली नंदा ने अपने सादगी भरे अंदाज से हर किसी का दिल जीत लिया. तभी तो उनके लुक की इतनी चर्चा हो रही है.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News