Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

8 Seater Cars : ये 4 गाड़ियां 8 सीटर सेगमेंट में है सबसे बेस्ट, कीमत भी 14 लाख से शुरू 

By
On:

देखें लिस्ट में कौन सी गाड़ी हैं शामिल 

8 Seater Cars – भारतीय बाजार में एसयूवी कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस वजह से कई कंपनियों की सस्ती कारों की बिक्री में गिरावट आ रही है। हालांकि, एमपीवी (मल्टी-पर्पस व्हीकल) कारें एसयूवी सेगमेंट को कड़ी टक्कर दे रही हैं। एमपीवी कारों की खासियत यह है कि इनमें बड़ी फैमिली भी आराम से फिट हो जाती है और इन्हें कमर्शियल रूप से भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

देश में कई लोग सेवन सीटर गाड़ियों की खोज में रहते हैं। हम आपके लिए 8 सीटर कारों की एक सूची लाए हैं, जिनकी कीमत 14.40 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इस सूची में महिंद्रा और टोयोटा जैसी प्रमुख कंपनियों के मॉडल शामिल हैं।

महिंद्रा मराजो | 8 Seater Cars

लिस्ट में सबसे किफायती गाड़ी महिंद्रा मराजो है। यह एक एमपीवी कार है जो काफी फीचर्ड भी है। इसकी खास बात यह है कि इसके M2 वेरिएंट में आपको 8 सीटों का विकल्प मिलता है। Mahindra Marazzo की कीमत 14.40 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू होती है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।

टोयोटा की इनोवा

टोयोटा की इनोवा ने सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज किया है, लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता होता है कि यह गाड़ी 7 सीटर के साथ 8 सीटर वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसका 8 सीटर वेरिएंट 19.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। इसमें 2.4-लीटर डीजल इंजन (148PS और 343Nm) दिया गया है।

टोयोटा इनोवा हायक्रॉस | 8 Seater Cars  

टोयोटा की एक और कार, टोयोटा इनोवा हायक्रॉस, बारे में चर्चा करें। बहुत कम लोगों को पता होता है कि यह गाड़ी 7 सीटर के साथ 8 सीटर वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसका 8 सीटर वेरिएंट 19.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 173PS की पावर प्रदान करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों के ऑप्शन उपलब्ध हैं।

मारुति इनविक्टो

मारुति कारों की एक और विकल्प, इनविक्टो, के बारे में चर्चा करें। बहुत कम लोगों को पता होता है कि यह गाड़ी 7 सीटर के साथ 8 सीटर वेरिएंट में भी उपलब्ध है। इसका 8 सीटर वेरिएंट 25.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। इसमें 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 173PS की पावर प्रदान करता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों के ऑप्शन उपलब्ध हैं।

Source Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “8 Seater Cars : ये 4 गाड़ियां 8 सीटर सेगमेंट में है सबसे बेस्ट, कीमत भी 14 लाख से शुरू ”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News