8 Boys Viral Video: एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। हमारे देश में कई लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने की आदत होती है। यदि वे यातायात नियम नहीं तोड़ते तो उन्हें चैन नहीं मिलता। पुलिस कभी-कभी ऐसे लोगों के लिए खास इंतजाम करती है। मौके पर पकड़े जाने पर पुलिस जुर्माना भी लगाती है और सजा भी देती है।
यह भी पढ़े – Revenue Department – राजस्व विभाग की नाकामी – दो साल में भी तीन किमी मार्ग का नही कर पाया सीमांकन
वहीं पुलिस भी लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करती है लेकिन इन सबके बावजूद कुछ लोगों को फर्क नहीं पड़ता। इसके बाद वे अगले दिन ट्रैफिक नियमों को ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
युवकों ने तोड़ दिए सारे ट्रैफिक के नियम | 8 Boys Viral Video
इस 8 Boys Viral Video में आप देख सकते हैं कि व्यस्त सड़क पर बाइक सवार नजर आ रहे हैं। बाइक सवार को देखकर आप दंग रह जाएंगे। बाइक पर एक या दो युवक नहीं बैठे हैं। इस बाइक पर करीब 8 लोग बैठे हैं। यानी आप देख सकते हैं कि सभी युवा अपनी जान जोखिम में डालकर वीडियो बना रहे हैं। युवाओं को यातायात नियमों की जरा भी परवाह नहीं है, वे क्या कर रहे हैं? यह वायरल वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। यह 8 Boys Viral Video अपने आप में हैरान कर देने वाला है।
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2023/03/Presentation1-7-1024x576.jpg)
यूजर्स ने खूब लिए मजे | 8 Boys Viral Video
8 Boys Viral Video को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि धनबाद लड़के करतब करते हुए। वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भाई तुमने वीडियो छोड़ दिया है अब पुलिस की बारी है। एक यूजर ने लिखा कि बाइक रहता तो और ही बात होती है लेकिन ये स्कूटी है। वाह गजब का टैलेंट है। एक यूजर ने लिखा कि ये बेरोजगारी का देन है।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.