खबरवाणी
कुंडी की शासकीय राशन दुकान के गोदाम से 76 गेहूं की बोरियां चोरी
चारपहिया वाहन के टायर के निशान मिले, शाहपुर थाना में अज्ञात पर मामला दर्ज
भौंरा। शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहकारी सेवा समिति भौंरा के ग्राम कुंडी स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान के अनाज गोदाम से गुरुवार की मध्य रात्रि में 50 किलो वजन की 76 बोरी गेहूं की चोरी का गंभीर मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही सेल्समैन द्वारा शाहपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
सेल्समैन प्रदीप मालवीय ने बताया कि गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर राशन वितरण के लिए रखी गई शासकीय गेहूं की 76 बोरी उठा लीं। गोदाम के बाहर चारपहिया वाहन के टायरों के निशान भी पाए गए हैं,
जिससे आशंका है कि चोर वाहन की मदद से बोरी ले गए। उन्होंने बताया कि शनिवार से ग्रामीणों को गेहूं वितरण प्रारंभ होना था, लेकिन चोरी की वजह से इसका प्रभावित होना तय है। घटना की सूचना सहकारी समिति प्रबंधन सहित जिला खाद्य विभाग के अधिकारियों को भी तत्काल दे दी गई है।
शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष प्रयास किया जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस गोदाम और आसपास के क्षेत्रों के सुराग, वाहन के पहियों के निशान तथा अन्य संभावित सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है। मामला शासकीय खाद्यान्न की चोरी से जुड़ा होने के कारण इसे गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी गई है।





