70 साल के बूढ़े चाचा ने Bullet से मारी ऐसी ड्रिफ्ट! जिसे देख यूज़र्स बोले- “वाह चाचा मौज कर दी”

By
On:
Follow Us

70 साल के बूढ़े चाचा ने Bullet से मारी ऐसी ड्रिफ्ट! जिसे देख यूज़र्स बोले- “वाह चाचा मौज कर दी”, आजकल 50-60 की उम्र होते ही कई लोग खुद को बूढ़ा मानने लगते हैं. उनसे कहीं घूमने चलने की बात करो तो कह देते हैं कि अब कहां घूमेंगे, आप लोग जाओ, मुझे घर पर ही अच्छा लगता है. वहीं, दूसरी तरफ कई लोग ऐसे होते हैं जिनमें 70 साल की उम्र में भी जिंदगी जीने का जुनून रहता है और वो ऐसे-ऐसे काम कर जाते हैं जिन्हें युवा भी करने से डरते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो भरे पड़े हैं जिनमें बुजुर्ग लोग स्टाइल में रहते हुए खतरनाक स्टंट और एडवेंचर करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़े- नए जमाने का नया जुगाड़! नल में ताला लगाकर पानी पर लगाया नियंत्रण, वीडियो देख उड़ जायेगे होश

अभी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग बुजुर्ग शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं.

70 साल के बूढ़े चाचा ने Bullet से मारी ड्रिफ्ट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी देखा जा रहा है. वीडियो में एक शख्स नजर आ रहे हैं जिनके बाल पूरी तरह से सफेद हो चुके हैं, वो उम्रदराज दिख रहे हैं और बुलेट बाइक पर बैठे हैं. सफेद धोती-कुर्ता पहने बुजुर्ग बाइक स्टार्ट करते हैं, फिर उसे गियर में डालते हैं और उसके बाद शानदार स्टाइल में बाइक को यू-टर्न देकर वहां से निकल जाते हैं. उनके इसी अंदाज के कारण ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. आप भी देखें वायरल वीडियो में कैसा है बुजुर्ग का स्टाइल.

ये भी पढ़े- Dolly चायवाले के बाद फेमस हुआ ‘पप्पू चायवाला’! चाय बनाने की यूनिक स्टाइल देख आप भी हो जाओगे फैन

देखे वीडियो-

वायरल वीडियो देख यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा – “वाह दादा, कमाल का धमाका.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा – “ये बुजुर्ग तो गलत जमाने में पैदा हो गए.” तीसरे यूजर ने लिखा – “ये दिल तो अभी भी जवां है.” एक अन्य यूजर ने लिखा – “उम्र कोई भी हो, जिंदगी का मजा स्टाइल में ही है.” वहीं, एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया – “70 साल का बुजुर्ग है, पर 60 साल के तो लग ही नहीं रहा!

1 thought on “70 साल के बूढ़े चाचा ने Bullet से मारी ऐसी ड्रिफ्ट! जिसे देख यूज़र्स बोले- “वाह चाचा मौज कर दी””

Comments are closed.