Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

तीसरी सूची में 7 युवाओं का चयन, आरडीए से कुल 55 बने अग्निवीर

By
On:

खबरवाणी

तीसरी सूची में 7 युवाओं का चयन, आरडीए से कुल 55 बने अग्निवीर

बैतूल। रघुकुल डिफेंस एकेडमी ने एक बार फिर उत्कृष्ट प्रशिक्षण और अनुशासन का परिचय देते हुए अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बड़ी सफलता हासिल की है। आज 8 जनवरी को जारी तृतीय चयन सूची में 7 और युवाओं का चयन हुआ, जिसके साथ ही आरडीए से प्रशिक्षित कुल 55 युवा भारतीय सेना में अग्निवीर के रूप में चयनित होकर देशसेवा के लिए आगे बढ़े हैं। इससे पहले 17 नवंबर को जारी प्रथम चयन सूची में 29 युवाओं और 14 दिसंबर को आई द्वितीय चयन सूची में 19 युवाओं का चयन हुआ था।
प्रथम चयन सूची में नकुल यदुवंशी, अवनीत, संजय यादव, ललित पवार, रोहित साहू, अंकित उइके, विशाल पवार (टेक्निकल), प्रवीण, सौरभ, करण, अंकित बुवाड़े, वीरेंद्र राठौर, सुखदेव परते, हिमांशु, प्रवीण चोपड़ा, रितेश उइके, शिवम, शिवम यादव, पीयूष रघुवंशी, मोहित यादव, नकुल, हर्षवर्धन ठाकुर, अर्जुन, नवीन, अंशुल, पवन, राहुल गोहित और शिवम शामिल हैं। द्वितीय चयन सूची में शिवराज, हेमंत, सुमित, आशीष, लवकेश यादव, कपिल, आयुष, शिवम, आनंद, महेश, सचिन्द्र, दीपक, धीरज, चंदू, रोहित यादव, चंदन यादव, उमेश यादव, नीलेश एवं राज पाटनकर का चयन हुआ। आज जारी तृतीय सूची में रोशन, सुशील, अनीश, सागर, अर्पित, अजय एवं कृष्णा का चयन हुआ है।
इस सफलता के पीछे डायरेक्टर पूर्व सैनिक फौजी अशोक रघुवंशी का नेतृत्व तथा कोच रवि सर, नंदकिशोर सर, एजुकेशन डायरेक्टर आयुष सर, रूपेश सर, रवि सर, लोकेश सर का मार्गदर्शन रहा। आरडीए परिवार ने सभी चयनित युवाओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News