नई दिल्ली: इंग्लैंड में खेली जा रही क्रिकेट लीग ‘द हंड्रेड’ का फैसला हो चुका है. 31 अगस्त को खेले टूर्नामेंट के मेंस फाइनल में ओवल इन्विंसिबल अपना टाइटल एक बार फिर से डिफेंड करने में कामयाब रही है. फाइनल में ट्रेंट रॉकेट्स को हराते हुए ओवल इन्विंसिबल ने खिताबी जीत की हैट्रिक लगाई है. मतलब, वो लगातार तीसरी बार चैंपियन बने हैं. The Hundred 2025 के चैंपियन बनने के बाद नीता अंबानी की मालिकाना हक वाली टीम ओवल इन्विंसिबल पर पैसों की बरसात हुई है. टीम की इस कमाल की सफलता के पीछे वैसे तो पूरी टीम का हाथ और उनका कंसिस्टेंट परफॉर्मेन्स रहा है. लेकिन, 24 साल के जॉर्डन कॉक्स ने इस सीजन में 7 रिकॉर्ड अपने नाम कर एक अलग ही छाप छोड़ी है.
ओवल इन्विंसिबल ने लगाई खिताबी जीत की हैट्रिक
ओवल इन्विंसिबल ने ट्रेंट रॉकेट्स को हराकर The Hundred 2025 का खिताब जीता. ये इस टीम की जीती द हंड्रेड की तीसरी ट्रॉफी है. उसके इस सिलसिले की शुरुआत साल 2023 में हुई थी. उसके बाद उसने साल 2024 में पहली बार अपने खिताब को डिफेंड किया. और, अब इस साल भी लगातार दूसरी बार खिताब को डिफेंड करके दिखाया. ऐसी खबर है कि द हंड्रेड के अगले सीजन से ओवल इन्विंसिबल का नाम बदल जाएगा. ऐसे में नाम बदलने से पहले इस टीम के हाथ लगी खिताबी हैट्रिक उसकी ऐतिहासिक कामयाबी है. उसने सबसे ज्यादा 3 बार चैंपियन बनकर बताया है कि वो द हंड्रेड की बाकी टीमों से कैसे अलग है?
फाइनल मुकाबले के दबाव के बावजूद ओवल इन्विंसिबल ने ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ओपनर विल जैक्स ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. ओपनिंग पार्टनर त्वांडा के साथ तो उनकी ज्यादा नहीं जमी. उसके बाद क्रीज पर आए 24 साल के जॉर्डन कॉक्स ने 26 साल के विल जैक्स का भरपूर साथ दिया. दोनों ने मिलकर ना सिर्फ ट्रेंट रॉकेट्स के गेंदबाजों का गणित बिगाड़ा. बल्कि, दोनों अपनी टीम के टॉप स्कोरर भी रहे.
विल जैक्स ने 175.60 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 41 गेंदों में 72 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. वहीं जॉर्डन कॉक्स ने 142.85 की स्ट्राइक रेट से मैच में 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. कॉक्स ने 41 मिनट की अपनी बल्लेबाजी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रन की पार्टनरशिप हुई. इस साझेदारी के दम पर नीता अंबानी की टीम ने पहले खेलते हुए 100 गेंदों में 5 विकेट पर 168 रन बनाए.
गेंद से नीता अंबानी की टीम के लिए नाथन स्वॉटर ने किया काम
अब ट्रेंट रॉकेट्स के सामने 169 रन का लक्ष्य था, जिसका पीछा करते हुए वो 100 गेंदों में 8 विकेट पर 142 रन से हार गया और 26 रन से फाइनल मैच के साथ साथ खिताब जीतने का मौका भी गंवा दिया. ट्रेंट रॉकेट्स को खिताब से दूर रखने में ओवल इन्विंसिबल के गेंदबाज नाथन स्वॉटर की बड़ी भूमिका रही.
ऑस्ट्रेलियाई मूल के इस इंग्लिश गेंदबाज ने 20 गेंदों के अपने सेट में 25 रन देकर 3 विकेट लिए. वो सबसे सफल गेंदबाज रहे और फाइनल में ओवल इन्विंसिबल की जीत में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने.
पूरे टूर्नामेंट में जॉर्डन कॉक्स छाए रहे, नाम किए 7 रिकॉर्ड
मगर, जिसने सबसे बड़ा काम ओवल इन्विंसिबल के लिए द हंड्रेड 2025 में किया, वो खिलाड़ी रहे जॉर्डन कॉक्स. उन्हें पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवल इन्विंसिबल को खिताब की रेस में सबसे आगे बनाए रखा. द हंड्रेड 2025 में 7 रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए जॉर्डन कॉक्स ने ना सिर्फ ओवल इन्विंसिबल को चैंपियन बनाया बल्कि खुद के लिए भी इंग्लैंड की टीम के दरवाजे खोलने का काम किया.
24 साल के जॉर्डन कॉक्स द हंड्रेड 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. फाइनल में विस्फोटक 40 रन बनाने के साथ उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 367 रन बनाए. दूसरी बात ये कि वो इकलौते खिलाड़ी रहे, जिन्होंने द हंड्रेड 2025 में 300 प्लस रन का आंकड़ा पार किया.
सबसे ज्यादा रन के अलावा जॉर्डन कॉक्स सबसे ज्यादा 22 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे. इस सीजन वो एक इनिंग में सबसे ज्यादा 10 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे. कॉक्स के नाम द हंड्रेड 2025 में सबसे ज्यादा 3 फिफ्टी और 86 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने का भी रिकॉर्ड है. हालांकि, ये दोनों रिकॉर्ड वो क्रमश: जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के साथ शेयर भी करते हैं. जॉर्डन कॉक्स ने अपने रन द हंड्रेड 2025 में 61.16 की औसत से बनाए हैं, जो कि बेस्ट एवरेज का इस सीजन रिकॉर्ड है.
खिताब जीतकर कितना इनाम मिला?
अब सवाल है कि लगातार तीसरी बार द हंड्रेड का खिताब जीतने पर ओवल इन्विंसिबल को कितने पैसे इनाम के तौर पर मिले. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक द हंड्रेड 2025 में विजेता की प्राइज मनी £150 000 है. अगर भारतीय रुपयों में देखें तो ये रकम 1.80 करोड़ रुपये के करीब होती है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जॉर्ड्न कॉक्स को 6 लाख रुपये अलग से मिले.