Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

स्वरोजगार की राह पर भौंरा के 65 युवा, आर-सेटी प्रशिक्षण से मिली आत्मनिर्भरता की उड़ान

By
On:

खबरवाणी

स्वरोजगार की राह पर भौंरा के 65 युवा, आर-सेटी प्रशिक्षण से मिली आत्मनिर्भरता की उड़ान

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित आर-सेटी बैतूल के 14 दिवसीय प्रशिक्षण का भौंरा में समापन, सॉफ्ट टॉय व जूट प्रोडक्ट उद्यमिता सहित विभिन्न रोजगारपरक कोर्स से प्रतिभागियों को मिला नया आत्मविश्वास

भौंरा । सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आर-सेटी बैतूल के तत्वावधान में सॉफ्ट टॉय मेकिंग एवं जूट प्रोडक्ट उद्यमिता विषयक 14 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का समापन मंगलवार को नगर स्थित उन्नति महिला आजीविका संकुल स्तरीय परिसंघ सीएलएफ भौंरा कार्यालय में आयोजित समारोह के साथ हुआ। प्रशिक्षण सत्र दिनांक 6 जनवरी से 19 जनवरी तथा 7 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित किए गए थे। समापन समारोह में कुल 65 प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में आर-सेटी की निदेशक श्रीति शेंडे, एनआरएलएम से दिनेश बेलवंशी एवं घनश्याम यादव विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर निदेशक श्रीमती शेंडे ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया। उन्होंने बैंक ऋण के माध्यम से व्यवसाय प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को अपनी रुचि के अनुसार सिलाई, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन सहित अन्य व्यावसायिक कोर्स कर रोजगार के अवसर सृजित करने चाहिए। उन्होंने बताया कि आर-सेटी प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न प्रकार के स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण पूर्णतः नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को बकरी पालन, मोबाइल रिपेयरिंग, मशरूम फार्मिंग, डेयरी फार्मिंग सहित विभिन्न स्वरोजगार व्यवसायों से संबंधित व्यावहारिक एवं तकनीकी जानकारी दी गई, जिससे वे प्रशिक्षण के उपरांत स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सकें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीएलएफ मैनेजर पूनम पासी एवं प्रतिज्ञा वर्मा का विशेष सहयोग रहा। समापन समारोह में फैकल्टी सोनम धोटे, कार्यालय सहायक अरविन्द देशमुख, मनोज पवार, डीएसटी ट्रेनर के रूप में श्रीमती ललिता राजपूत एवं नीतू राजपूत सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। समारोह के अंत में अतिथियों ने प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सीखी गई दक्षताओं को व्यवहार में उतारने के लिए प्रेरित किया।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News