खबरवाणी
शिविर में 63 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण
मुलताई:-रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य सम्प्रदाय भक्त सेवा मंडल मुलताई इकाई के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 63 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। मंगलवार को जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से मंगलवार को सरकारी अस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। नरेन्द्राचार्य सम्प्रदाय भक्त सेवा मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में स्वामी नरेंद्रचार्य के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया। मंडल के सदस्यों ने बताया शिविर में नागरिकों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।
शिविर में कुल 63 यूनिट रक्त का संग्रहण हुआ। जिसमें 14 युवतियों और महिलाओं ने भी रक्त का दान किया। वही व्यापारी, अधिवक्ता,सामाजिक कार्यकर्ता, नागरिकों सहित 49 पुरुषों ने भी रक्तदान किया। रक्तदान की प्रक्रिया संपादित करने में जिला अस्पताल के ब्लड बैंक यूनिट कर्मियों का सहयोग रहा।शिविर में संकलित रक्त जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में
संग्रहण के लिए ले जाया गया। जो
जरूरतमंदों के उपयोग में लिया जाएगा। रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य संप्रदाय भक्त सेवा मंडल के सदस्यों ने रक्तदाताओं का आभार जताया।





