दो बाईको की भिंडत में 6 युवक घायल, 2 युवक को किया रेफर
मुलताई। मुलताई में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह घटना मुलताई कब्रिस्तान के सामने की है, जहां तेज रफ्तार में आ रही दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। दोनों बाइकों पर तीन-तीन युवक सवार थे। बताया जा रहा है कि घटना में घायल सोनेगांव के तीन लोग भी शामिल हैं, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में जारी है। वही नगर के आज़ाद वार्ड निवासी विनीत पंडोले ,ताप्ती वार्ड निवासी दिनेश भंडारी और पंकज सेमरे है। जिनमे इलाज के लिए दिनेश भंडारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विनीत पंडोले और पंकज सेमरे को गंभीर स्थिति के कारण मुलताई से रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है पुलिस घायलों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।
दो बाईको की भिंडत में 6 युवक घायल, 2 युवक को किया रेफर

For Feedback - feedback@example.com