500 को नौकरी देंगी 6 कंपनियां : बुधवार को लगेगा जॉब फेयर, संचालक से लेकर फील्ड वर्कर तक का होगा चयन

By
On:
Follow Us

500 को नौकरी देंगी 6 कंपनियां : बुधवार को लगेगा जॉब फेयर, संचालक से लेकर फील्ड वर्कर तक का होगा चयन


करीब 500 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए छह कंपनियां बैतूल में बुधवार 22 फरवरी को मशीन आपरेटर से लेकर फील्ड व होटल मैनेजमेंट तक के पदों पर भर्ती करेंगी. जिला श्रम कार्यालय वीयूपी बैतूल द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जा रहा है।

500 को नौकरी देंगी 6 कंपनियां : बुधवार को लगेगा जॉब फेयर, संचालक से लेकर फील्ड वर्कर तक का होगा चयन

जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्धमान फैब्रिक्स प्रा. लिमिटेड के 200 प्रोडक्ट ट्रेनी/मशीन ऑपरेटर पदों पर उम्मीदवारों का चयन बुदनी से किया जाएगा। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं पास, आईटीआई/स्नातक और आयु 18 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है।

500 को नौकरी देंगी 6 कंपनियां : बुधवार को लगेगा जॉब फेयर, संचालक से लेकर फील्ड वर्कर तक का होगा चयन

सागर मैन्युफैक्चरर्स प्रा.लि. तमोट जिला रायसेन द्वारा ट्रेनी वर्कर/मशीन ऑपरेटर के 100 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जायेगा. इसके लिए 5वीं से 12वीं पास और 18 से 28 साल की उम्र तक शिक्षा की योग्यता निर्धारित है।

https://twitter.com/Gudiyay88245043/status/1627602659871191041/photo/1

500 को नौकरी देंगी 6 कंपनियां : बुधवार को लगेगा जॉब फेयर, संचालक से लेकर फील्ड वर्कर तक का होगा चयन

वजीर कौशल केंद्र बैतूल 70 सिलाई मशीन ऑपरेटर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा। इसके लिए 8वीं से 12वीं पास तथा 18 से 28 वर्ष की आयु तक शिक्षा की योग्यता निर्धारित है।

500 को नौकरी देंगी 6 कंपनियां : बुधवार को लगेगा जॉब फेयर, संचालक से लेकर फील्ड वर्कर तक का होगा चयन

जेके बायोटेक प्लांटेक प्रा.लि. भोपाल द्वारा 15 फील्ड ऑफिसर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 10वीं, 12वीं और स्नातक की योग्यता और 18 से 35 साल की उम्र बताई गई है।

जेट एकेडमी बैतूल प्लेसमेंट सेंटर द्वारा होटल मैनेजमेंट के 60 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 10वीं, 12वीं तथा 18 से 30 वर्ष की आयु की शिक्षा की योग्यता निर्धारित है।

मशीन ऑपरेटर सिपेट भोपाल के 50 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा की योग्यता 8वीं से 12वीं पास, आईटीआई और उम्र 18 से 28 साल बताई गई है।

500 को नौकरी देंगी 6 कंपनियां : बुधवार को लगेगा जॉब फेयर, संचालक से लेकर फील्ड वर्कर तक का होगा चयन

Durgesh Bhadre

He has experience of writing about latest technology, automobile sector, government jobs & schemes and entertainment. Apart from this, he is interested in reading current affairs. He writes better articles on the basis of his experience as well as research.

Leave a Comment