5 door Mahindra Thar: देश में बढ़ती ऑफरोडिंग एसयूवी की डिमांड को देखते हुए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अगले महीनें यानी जून 2023 की 7 तारीख को अपनी नई 5-डोर मारुति जिमनी (Maruti Jimny) को लेकर आने वाली है। ये भारतीय बाजार में मौजूद महिंद्रा थार (Mahindra Thar) से लंबी होगी। ऐसे में इसे कड़ी टक्कर देने के लिए महिंद्रा भी अपनी 5-डोर Mahindra Thar पर काम कर रही है। जिसे अगले साल देश के ऑफरोड एसयूवी सेगमेंट में लांच किया जाएगा।
यह भी पढ़े – महिमा चौधरी की कार्बन कॉपी है उनकी बेटी,वायरल तस्वीर देख फिदा हुए लोग, देखें
5-door Mahindra Thar की लॉन्चिंग
महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटो एंड फार्म सेक्टर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजेश जेजूरिकर ने वित्त वर्ष 2023 के क्वार्टर 4 रिजल्ट के प्रेस मीट के दौरान बताया कि कंपनी की इस साल 5-डोर महिंद्रा थार (5-door Mahindra Thar) की लॉन्चिंग को लेकर कोई योजना नहीं है। अभी महिंद्रा थार के इस मॉडल के प्रोडक्शन को लेकर कांपनी की तरफ से कोई योजना तैयार नहीं कि गई है।
आपको बता दें कि 5-डोर Mahindra Thar देश के कई शहरों में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। ऐसे में अगर इसकी लॉन्चिंग इस साल नहीं होती है। तो हो सकता है कि अभी इसकी और टेस्टिंग की जाएगी। कंपनी की योजना अपनी इस एसयूवी को बेस्ट ऑफरोड एसयूवी बनाने की है। ऐसे में कंपनी इसमें कोई चूक नहीं करना चाहती है। कंपनी की आने वाली 5-डोर Mahindra Thar में आपको बेहतर स्पेस मिलेगा। वहीं ये पहले से कई ज्यादा कंफर्टेबल होगी। क्योंकि इसे Scorpio N के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है।
आधुनिक फीचर्स के साथ इसमें मिलेगा पॉवरफुल इंजन
कंपनी अपनी इस आने वाली एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमैटिक AC और रियर पार्किंग कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स देने वाली है। इसके अलावा बेहतर सेफ्टी के लिए इसमें आपको 6 एयरबैग्स भी देखने को मिल सकते हैं। आपको बता दें कि महिंद्रा थार के 3-डोर वेरिएंट में 7 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम और 2 एयरबैग्स ही मिलते हैं।
यह भी पढ़े – NIA News – एनआईए ने हाईकोर्ट के वकील को हिरासत में लिया
इस आने वाली एसयूवी के इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 3-डोर वेरिएंट वाला ही इंजन ऑफर कर सकती है। कंपनी ने थार 2WD को दो इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। जिसमें पहला 1.5 लीटर डीजल इंजन और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। 5-डोर Mahindra Thar एसयूवी के कीमत की अगर हम बात करें तो माना जा रहा है कि कंपनी इसे 15 लाख रुपये को शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारेगी।