Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

संदीपनी विद्यालय, आमला में 5 दिवसीय कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का शुभारंभ

By
On:

खबरवाणी

संदीपनी विद्यालय, आमला में 5 दिवसीय कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का शुभारंभ

आमला। संदीपनी विद्यालय, आमला में प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार खैरवाल के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27 जनवरी 2026 से पाँच दिवसीय कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नवीन गुगनानी व्यवसायी,मनोज विश्वकर्मा बीमा सलाहकार उपस्थित थे।अतिथियों के हस्ते सरस्वती जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुई कार्यक्रम का संचालन कैरियर गाइडेंस स्कूल प्रभारी श्री बलिराम साहू के निर्देशन में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न कैरियर एवं व्यावसायिक विकल्पों की जानकारी देकर उन्हें सही दिशा प्रदान करना है।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस में विद्यार्थियों को व्यावसायिक कैरियर चयन से संबंधित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस अवसर पर आमला के प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री नवीन गुगनानी (शॉप मॉल, आमला) एवं श्री मनोज विश्वकर्मा (इंश्योरेंस एडवाइज़र) ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और व्यवसाय, स्वरोजगार एवं निजी क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी दी।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को बताया कि आज के समय में केवल सरकारी नौकरी ही नहीं, बल्कि निजी क्षेत्र, व्यापार एवं कौशल आधारित कैरियर में भी उज्ज्वल भविष्य की संभावनाएँ हैं। आत्मविश्वास, मेहनत और सही मार्गदर्शन से सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण श्री प्रदीप नागले, श्री परवेज़ आलम, श्री सतीश साहू, श्री प्रतीक दुबे, श्री नौशाद खान, श्रीमती आरती साहू, श्री मुकेश राय एवं श्री गुणवंत देशमुख की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।
विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने कैरियर से संबंधित प्रश्न पूछे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बताया गया कि आगामी दिनों में विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को निरंतर मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News