Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

5 Cars For Hills – पहाड़ों पर सरपट दौड़ती हैं ये 5 कारें

By
On:

लिस्ट में शामिल हैं Maruti और Tata की गाड़ियां 

5 Cars For Hillsआज कल सोशल मीडिया के इस दौर में सभी को घूमने का शौक हो गया है ऐसे में कुछ लोग पहाड़ों और वादियों में जाना पसंद करते हैं तो वहीं कुछ लोग नदी और समुद्र किनारे जाते है लेकिन आप कहीं भी चले जाए मगर आपको रास्ते में पहाड़ों पर सफर करना ही पड़ता है।

अब जब भी आप पहाड़ों पर गए होंगे तो आपने देखा होगा की गाड़ियों को चढ़ाई चढ़ने के लिए काफी मसक्कत करनी पड़ती है। अब ऐसे में हम आपको ऐसी 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो की सरपट पहाड़ों पर दौड़ती हैं। आपको ये जान कर जरूर हैरानी होगी की इस लिस्ट में मारुती और टाटा की गाड़ियां भी शामिल हैं। आइए जानते हैं इन गाड़ियों के बारे में। 

Maruti Alto K10 | 5 Cars For Hills

ऑल्टो के10 को पहाड़ी रास्तों के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. ऑल्टो की लंबाई चार मीटर से छोटी है इसलिए यह तीखे मोड़ पर भी आसानी से मुड़ जाती है. इसके अलावा पहाड़ों में चढ़ाई के समय इस कार को अपने कम वजन का भी फायदा मिलता है. ऑल्टो का वजन महज 850Kg है, इस कारण ये आसानी से पथरीले और बर्फीले रास्तों को भी पार करते हुए निकल जाती है.

Tata Tiago

टाटा टियागो कम बजट में अपनी बेहतर हैंडलिंग और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. टिगोर में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 86पीएस की पॉवर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार में ईबीडी के साथ एबीएस और कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसमें 4 लोग आसानी से सफर कर सकते हैं.

Tata Nexon | 5 Cars For Hills

अगर आपका बजट कम है, तो टाटा नेक्सॉन भी पहाड़ों के लिए काफी जबरदस्त कार है. टाटा नेक्सॉन में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है. इसका इंजन 115 पीएस से 120 पीएस की पॉवर और 170 एनएम से 260 एनएम तक का टॉर्क जनरेट कर सकता है, जो कि इसे पहाड़ों के लिए एक पॉवरफुल कार बनाता है. इसके अलावा खराब रास्तों में भी कार में अच्छी हैंडलिंग मिलती है.

Mahindra Bolero

महिंद्रा बोलेरो भी अपने पॉवरफुल इंजन के लिए जानी जाती है. यह महिंद्रा की सबसे अधिक बिकने वाली कार भी है. अगर आपका बजट 9-12 लाख रुपये है तो बोलेरो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यह एक 7-सीटर कार है और इसमें आपको सामान रखने के लिए भी ज्यादा स्पेस मिलता है. बोलेरो में ग्राउंड क्लीयरेंस भी अधिक मिलती है। 

Maruti Ignis | 5 Cars For Hills

मारुति इग्निस का भी इंजन परफॉर्मेंस और हैंडलिंग काफी शानदार है. इस कार में आपको ग्राउंड क्लीयरेंस भी अच्छा खासा मिलता है. अपने कॉम्पैक्ट साइज के वजह से यह पहाड़ी रास्तों को चीरते हुए आसानी से आगे निकल जाती है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं.

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “5 Cars For Hills – पहाड़ों पर सरपट दौड़ती हैं ये 5 कारें”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News