भारत के ऐसे 5 अद्भुत देसी जुगाड़! जिसे देखकर आप भी रह जाओगे दंग, सोशल मीडिया पर इन दिनों देसी जुगाड़ की कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. इनमें से हर एक फोटो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा.
1. बाइक इंजन और कबाड़ से बनाई चार पहिया गाड़ी
देखिए! इन लड़कों ने बाइक के इंजन और कबाड़ को मिलाकर ऐसा जुगाड़ बना दिया है कि जिसे देखकर आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा.
2. बैलगाड़ी में आधा अंबेसडर जोड़ा
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन किसी ने बैलगाड़ी में आधा अंबेसडर गाड़ी जोड़कर ऐसा जुगाड़ बना दिया है. इसे देखकर तो सभी यही कह रहे हैं कि भारतीयों का तो कोई जवाब नहीं!
ये भी पढ़े- Viral Video: चलती ट्रेन में से मोबाइल ले उड़ा चोर! तरीका देख आप भी रह जाओगे हैरान
3. हेडलाइट का सबसे खतरनाक जुगाड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही देसी जुगाड़ की ये तस्वीर कमाल की है. इसमें शख्स ने अपनी मोटरसाइकिल की हेडलाइट में लाइट लगाने की बजाय एक मोमबत्ती जला रखी है. ये तस्वीर आपके दिमाग में भी जुगाड़ की रोशनी जला देगी.
4. कूलर में पहिए लगाकर बनाई जुगाड़ कार
आपने घर में रखा कूलर तो देखा होगा, अब सड़क पर चलता हुआ कूलर भी देख लीजिए. जी हां, किसी शख्स ने कूलर में पहिए लगाकर उसे गाड़ी बना दिया है. ये जुगाड़ देखकर लोग हैरान रह जाएंगे.
5. गेहूं साफ करने का खतरनाक जुगाड़
गेहूं साफ करने में काफी समय लगता है, ये बात आपने भी कभी ना कभी देखी होगी. यहां इस फोटो में आपको ऐसा जुगाड़ देखने को मिलेगा जिसे देखने के बाद गेहूं साफ करना मिनटों का काम लगने लगेगा. दरअसल, शख्स ने प्लास्टिक के स्टूल को उल्टा करके कूलर के ऊपर रख दिया है, जिसमें एक तरफ से छेद है. उसी छेद से गेहूं कूलर के सामने आकर साफ हो जाता है.
2 thoughts on “भारत के ऐसे 5 अद्भुत देसी जुगाड़! जिसे देखकर आप भी रह जाओगे दंग”
Comments are closed.