खबरवाणी
RDA SUPER50 से प्रशिक्षित 46 युवा बने अग्निवीर
कड़ी ट्रेनिंग • अनुशासन • सही मार्गदर्शन ने दिलाई ऐतिहासिक सफलता
बैतूल :-
पहली चयन सूची 17 नवंबर को जारी हुई थी, जिसमें 29 युवाओं ने सफलता प्राप्त की। वहीं दूसरी चयन सूची 14 दिसंबर को घोषित हुई, जिसमें 17 युवाओं का चयन हुआ। इस प्रकार कुल 46 अग्निवीर आरडीए से चयनित होकर देशसेवा के लिए तैयार हुए।
👥 पहली चयन सूची (29 चयन)
नकुल यदुवंशी, अवनीत, संजय यादव, ललित पवार, रोहित साहू, अंकित उइके, विशाल पवार (टेक्निकल), प्रवीण, सौरभ, करण, अंकित बुवाड़े, वीरेंद्र राठौर, सुखदेव परते, हिमांशु, प्रवीण चोपड़ा, रितेश उइके, शिवम, शिवम यादव, पीयूष रघुवंशी, मोहित यादव, नकुल, हर्षवर्धन ठाकुर, अर्जुन, नवीन, अंशुल, पवन, राहुल गोहित, शिवम।
👥 दूसरी चयन सूची (17 चयन)
शिवराज, हेमंत, सुमित, आशीष, लवकेश यादव, कपिल, आयुष, शिवम, आनंद, महेश, सचिन्द्र, दीपक, धीरज, चंदू, रोहित यादव, चंदन यादव, उमेश यादव।
🏫 टीम आरडीए का योगदान
इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे डायरेक्टर फौजी अशोक रघुवंशी का दूरदर्शी नेतृत्व रहा।
साथ ही कोच रवि सर, नंदकिशोर सर, एजुकेशन डायरेक्टर आयुष सर, रूपेश सर (मैथ्स), रवि सर (जीके) एवं लोकेश सर (रीजनिंग) ने युवाओं को शारीरिक, मानसिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाया।
✨ प्रेरणा बनेगी यह सफलता
रघुकुल डिफेंस एकेडमी ने सभी चयनित अग्निवीरों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।





