Search E-Paper WhatsApp

4 peacock bodies found : खापा उमरिया में मिले मोर के 4 शव

By
On:

वन विभाग ने एसओपी अनुसार किया अंतिम संस्कार

4 peacock bodies foundमुलताई – वन परिक्षेत्र अंतर्गत खापा उमरिया के बीच एक किसान के खेत के पास शनिवार की सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर के 4 शव क्षत विक्षत अवस्था में मिले है । ग्रामीणों को मृत मोर दिखाई देने पर उनके द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी को सूचना देने पर वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की गई। मृत मोरों का शव परीक्षण करा कर अंतिम संस्कार किया गया। बताया जाता है ग्राम खापा उमरिया के बीच वीरसिहं ठाकुर के खेत के समीप शनिवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा 4 मोर के शव क्षत विक्षत अवस्था में दिखाई दिए।

मृत मोरो के शव दिखाई देने पर ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना रेंजर नितिन पवार को दी गई। सूचना मिलने पर रेंजर नितिन पवार वन कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुचे और मोरो के शव का पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई ।वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन पवार ने बताया ग्रामीणों को संदेह था कि और भी मोरो के शव हो सकते है । जिसके चलते क्षेत्र में सर्चिगं की गई है। लेकिन सिर्फ 4 ही मोरो के शव मिले है।  

वन प्राणी या कुत्तों के शिकार की आशंका | 4 peacock bodies found

वन परिक्षेत्र अधिकारी नितिन पवार ने बताया खापा उमरिया में किसान के खेत के पास मोरो के 4 शव पड़े होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचें तो देखा कि 4 मोरो के शव क्षत विक्षत अवस्था में पड़े हुए थे। शव को वनप्राणी कबरबिज्जू या कुत्तों ने खाया होगा। उन्होंने बताया जहां पर मोरो के शव मिले है। वहां पर कबरबिज्जू की खोह दिखाई दे रही है। जिससे संभवना जताई जा रही है कि कबरबिज्जू द्वारा मोरो को खाया गया होगा। वन विभाग की टीम द्वारा शव पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया मोरो के शव देखकर यह नही बताया जा सकता कि मोर की उम्र क्या होगी एवं किस कारण से मोरो की मौत हुई है या शिकार किया गया है। मोरो का शव परीक्षण की रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी मिल पाएगी ।

मोरो का अंतिम संस्कार | 4 peacock bodies found

रेंजर नितिन पवार ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं एसओपी के अनुसार वन विभाग एवं पशु चिकित्सालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया । इस दौरान संजय साल्वे उप वनमंडलाधिकारी ,नितिन पवांर रेंजर,मीणा मेंडम पशु चिकित्सक सहित वन विभाग एवं पशु चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News