Indian Budget 2023 के साथ ही लोगों की आकांक्षाएं हैं और इच्छाएं पूरी होने की उम्मीद जताई जा रही है. भारतीय इनकम टैक्स स्लैब में काफी लंबे समय से बड़े बदलाव ना होने से सरकार के इस कार्यकाल के आखिरी बजट से उम्मीद की जा रही है कि नए स्लैब इलाका जनता को राहत मुहैया कराया जाएगा और Budget 2023 में बढ़ती महंगाई में टैक्स से राहत मिलेगा.
यह भी पढ़े - LPG Gas Subsidy 2023: खुशखबरी खुशखबरी इन गैस सिलेंडर धारकों को मिलेगी जल्द गैस सब्सिडी, जानिए ताजा जानकारी
बजट से पहले सरकार ने 35 ऐसे आइटम की लिस्ट तैयार की है जिस पर सीमा शुल्क जिसे कस्टम ड्यूटी भी कहते हैं बढ़ाया जाएगा. इन 35 आइटम के दामों में आने वाले समय में बजट ऐलान के बाद बढ़ोतरी दिखेगी. इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार इसमें मुख्य रूप से ज्वेलरी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम हेलीकॉप्टर प्राइवेट जेट इत्यादि शामिल है. सारे आइटम के विस्तृत डिटेल 1 फरवरी को वित्त मंत्री के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा.इस साल नये Budget 2023 महंगे होंगे ये 35 Item, सोना, मोबाइल, TV, AC समेत जानिए लिस्ट में शामिल ये चीज़े
क्या होगा Budget 2023 आम लोगों पर असर.

इस बार Budget 2023 सीमा शुल्क बढ़ने के साथ इंपोर्ट होने वाले मोबाइल, टीवी और अन्य इलेक्ट्रोक्निस आइटम महँगा होगा, सोना इत्यादि का इंपोर्ट महँगा होगा फलस्वरूप देश में सोने के दाम में भी बढ़ोतरी होगी. भारत में आने वाले AD- Diamond भी इस बढ़ोतरी के दायरे में आएगी.
यह भी पढ़े - EeVe Forseti Electric Scooter ने लांच होते ही मार्किट में मचाया तहलका, सिंगल चार्ज में कवर करेगा 100km की रेंज,
These 35 items will be expensive in the new Budget 2023
