Redmi 12 Series के लॉन्च होते ही दीवाने हुए लोग, वस इतने दिन के अंदर बिके 30 लाख फोन,
Redmi 12 Series – भारत में मिडरेंज और बजट सेगमेंट में शाओमी की अच्छी पकड़ है। इन दोनों ही सेगमेंट में रेडमी के फोन्स काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। हालांकि पिछले कुछ समय में रेडमी की सेल थोड़ा डाउन हुई लेकिन इस फेस्टिव सीजन में कंपनी का एक स्मार्टफोन जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। शाओमी के Redmi 12 सीरीज इस समय फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों में इस फोन को लेकर जमकर दीवानगी छाई हुई है।

ये भी पढ़े – Samsung F34 5G पर आई धमाकेदार डील, 10 हजार की बचत पर मिलेंगे धाकड़ फीचर्स,
बता दें कि शाओमी ने Redmi 12 Series को भारत में बेहद किफायती रेंज में लॉन्च किया है। अगर आपका बजट कम है लेकिन आप धांसू फीचर्स वाला एक दमदार फोन खरीदना चाहते हैं तो अपनी लिस्ट में इस सीरीज को शामिल कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 4 अगस्त को लॉन्च किया था।
100 दिन के अंदर बिके 30 लाख फोन
अपने प्रीमियम लुक, बेहतरीन फीचर्स और लो बजट की वजह से यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में इस समय यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है। शाओमी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि अब तक इस सीरीज के 30 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी है। Redmi 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च होने के बाद से जमकर डिमांड में रहा है। कंपनी के मुताबिक 100 दिन से कम में 30 लाख यूनिट्स बेची गई हैं।
Celebrating 𝟑 𝐦𝐢𝐥𝐥𝐢𝐨𝐧 empowered lives with the #Redmi12 Series and its groundbreaking #5G connectivity!
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) November 15, 2023
This milestone is a testament to the trust and love you've placed in us. Thank you for choosing #Xiaomi and being part of the revolutionary journey that connects… pic.twitter.com/jiwxZ2KQCo
ये भी पढ़े – Election Voting Update – जिले में मतदान की स्तिथि अब तक
अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने Redmi 12 5G को 10,999 रुपये प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च किया है। यह इस सीरीज का बेस वेरिएंट है जिसमें ग्राहकों को 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मिलती है जबकि इसका 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 12,499 रुपये में मिलता है।
Redmi 12 5G के फीचर्स
अगर प्राइस रेंज को ध्यान में रखें तो इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को दमदार फीचर्स मिलते हैं। इसमें यूजर्स को 6.79 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स MIUI 14 पर काम करता है जो कि एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है। इस स्मार्टफोन में प्राइमरी कैमरा 50MP का है जबकि सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का मिलता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 से लैस किया है।