Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

26th January 2024 – शान से लहराया तिरंगा, मंत्री नारायण सिंह पवार ने किया ध्वजारोहण

By
On:

पुलिस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति

26th January 2024बैतूल जिले में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान शासकीय-अशासकीय संस्थाओं में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नारायण सिंह पवार ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् परेड की सलामी ली गई और इसके पश्चात् मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश वाचन किया गया। इस मौके पर सशस्त्र पुलिस बल ने हर्ष फायर किए।

कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मीसा बंदी एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इसके पश्चात् परेड हुई। स्कूली बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं को लेकर शासकीय विभागों द्वारा बनाई गई आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए।

सांसद दुर्गादास उइके, विधायक हेमंत खंडेलवाल, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला,सुनील गुड्डू शर्मा जिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर, नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी सिद्धार्थ चौधरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, भारत भारती के सचिव मोहन नागर, पूर्व सांसद सुभाष आहूजा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैध सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण | 26th January 2024

बैतूल। प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण ने जिला न्यायालय में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सभी न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष जयदीप सिंह रूणवाल सहित अन्य अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन स्टाफ मौजूद था।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

बैतूल। 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक कार्यालय बैतूल में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर ध्वज को सलामी दी गई। श्री चौधरी ने पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर एडिशनल एसपी कमला जोशी सहित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे। ध्वजारोहण को लेकर तीन रंग के बलून से आकर्षक साज- सज्जा की गई। इसके अलावा जिले के सभी एसडीओपी कार्यालय और पुलिस थानों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सीसीबी में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण | 26th January 2024

बैतूल। 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में प्रशासक कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर श्री सूर्यवंशी ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की महाप्रबंधक नीता निगम, अधिकारीगण और कर्मचारी मौजूद थे।

न्यू बैतूल स्कूल में सचिव मोहित गर्ग ने किया ध्वजारोहण

बैतूल। 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। न्यू बैतूल स्कूल कोठी बाजार और न्यू बैतूल स्कूल गंज में एसोसिएशन के सचिव मोहित गर्ग ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। न्यू बैतूल स्कूल गोठी बाजार में श्री गर्ग ने छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए गणतंत्र दिवस पर्व मनाने को लेकर उसके महत्व बताए। इसके साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं से आने वाली परीक्षाओं की अच्छे से तैयारियां करने की समझाईश भी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय तिवारी ने किया। इस मौके पर शाला के प्राचार्य देवेन्द्र ठाकुर एवं समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

मुलताई में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस | 26th January 2024

मुलताई। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया। नगर के विवेकानंद वार्ड स्थित गांधी चौक में नपा अध्यक्ष वर्षा गाडेकर द्वारा ध्वजारोहण किया गया इसके बाद विधायक चंद्रशेखर देशमुख, जनपद अध्यक्ष नानी बाई दहाड़े सहित समस्त पार्षद गणों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हाई स्कूल मैदान पर जनपद अध्यक्ष नानी बाई दहाड़े द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं मुख्यमंत्री का संदेश वचन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी। तहसील कार्यालय में एसडीएम तृप्ति पटैरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

झल्लार में हर्षोल्लास से मनाया गणतंत्र दिवस

झल्लार। नगर में गणतंत्र दिवस पर सभी शासकीय कार्यालयों स्कूल भवनों पर ध्वजारोहण किया गया। वहीं ग्राम के स्थानीय कार्यालय मेें ध्वजारोहण किया एवं ध्वज को सलामी दी। वहीं ग्राम पंचायत कार्यालय में सरपंच मनीष नरवरे व हाईस्कूल प्रांगण में केशोरव जोंजरे, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बैंक प्रबंधक प्रदीप दरवाई, थाना प्रभारी मनोज उईके ने ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर झल्लार ग्राम पंचायत में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। कार्यक्रम में अतिथि अशोक आर्य, ग्राम के सरपंच मनीष नरवरे, जनपद सदस्य स्वाति राठौर, उपसरपंच अलकेश वागपंजारे, सचिव, पंचगण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News