Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

शिक्षिका के खाते से 240000 की साइबर ठगी

By
On:

खबरवाणी

शिक्षिका के खाते से 240000 की साइबर ठगी

खबर वाणी न्यूज़ शेख रफीक सारनी

बागडोना सतपुड़ा रेजीडेंसी में रहने वाली सारनी कन्या स्कुल से सेवानिवृत शिक्षिका के साथ बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है अज्ञात जलसाजो ने ऑनलाइन लेनदेन के माध्यम से शिक्षिका के बैंक खाते से 240000 रुपए उड़ा दिए खास बात यह है कि पीड़िता को ठगी कि जानकारी तब लगी जब पेंशन खाते में अपेक्षित राशि दिखाई नहीं दी पीड़िता शाहिदा बानो कुरेशी पति उमर खान ने बताया कि यह घटना 17 नवंबर की है उसी दिन बच्चे मोबाइल चला रहे थे और संभवत किसी संदीग्ध लिंग पर क्लिक हो गया लिंक क्लिक होते ही खाते से ₹1 का टेस्ट ट्रांजैक्शन किया गया पहले ही दिन 18 नवंबर को शाम 4 से 5 बजे के बीच जलसाजो ने चार बार ट्रांजैक्शन कर कुल 249752 रुपए खाते से निकल गये पेंशन आने पर खाते में राशि कम देखकर संदेह हुआ तुरंत एसबीआई बैंक पहुंचकर ट्रांजैक्शन का हिशाब मांगा गया लेकिन बैंक कर्मचारी स्पष्ट जानकारी देने से बचते रहे इसके बाद पीड़ित दंपति ने मामले की शिकायत सारनी थाने और बैतूल साइबर क्राइम सेल में दर्ज कराई पुलिस जांच कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News