Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

उत्तरकाशी में फंसे महाराष्ट्र के 24 नागरिक, सांसद सुप्रिया ने मांगी सीएम धामी से मदद 

By
On:

पुणे। उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना के बाद महाराष्ट्र के 24 नागरिक फंस गए हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले ने चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने उत्तराखंड में फंसे नागरिकों के नाम के साथ मोबाइल नंबर भी जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों से उनसे संपर्क न होने के कारण परिवार के लोग काफी चिंतित हैं। सांसद सुले ने पोस्ट कर लिखा, मंचर क्षेत्र के करीब 24 नागरिक उत्तराखंड में हाल ही में हुए बादल फटने की घटना के कारण फंसे हुए हैं। पिछले 24 घंटों से उनसे संपर्क न होने के कारण उनके परिवार के लोग काफी चिंतित हैं।
सुले ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मदद की अपील की। उन्होंने कहा, धामी और उत्तराखंड मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुरोध है कि कृपया हस्तक्षेप करें और उन्हें जल्द से जल्द बचाने में मदद करें। 
इस बीच, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराकाशी में बादल फटने की घटना को लेकर राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए, ताकि अगर किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति पैदा हो, तब उससे कुशलतापूर्वक निपटा जा सके।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News