2 bus ka hua accident – प्रभात पट्टन के ग्राम बिसनूर के पास टेमुरणी डैम की पुलिया पर दो बसों की टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक स्कूटी भी चपेट में आ गई। दुर्घटना में एक कि मौत हो गई, वही आधा दर्जन लोग घायल है। जिनमे से दो लोग गंभीर रूप से घायल है।

प्रभात पट्टन विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसनुर के पास स्थित टेमुरनी डैम की पुलिया पर आज सुबह करीब 9:30 बजे दो बसों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिसकी चपेट में स्कूटी सवार दो लोग आ गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर से पट्टन जा रही एमपीटीएस बस ने ग्राम तेमुरनी के पास बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में मगन सोलंकी ( 40 वर्ष) निवासी बलेगाव की मौत हो गई है। रविंद्र हारोड़े ( 35 वर्ष ) गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार बस को ओवरटेक कर रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ है।

बताया जा रहा है कि इंदौर से मासोद आ रही एमपीटीएस बस और मासोद से आठनेर की ओर जा रही डिस्ट्रिक्ट बस टेमुरणी डैम की सकरी पुलिया पर आपस मे भीड़ गयी। इस टक्कर के चपेट में पुलिया के पास खड़े स्कूटी सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आठनेर अस्पताल पहुचाया गया है। वहीं टक्कर के बाद आठनेर की ओर जा रही डिस्ट्रिक्ट बस वहां से निकल गयी। जबकि MPTS बस का ड्राइवर और कंडक्टर बस छोड़ कर फरार हो गए है। फिलहाल मौके पर आठनेर और मासोद पुलिस पहुच चुकी है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.