{2 Bike Ka Accident} – झल्लार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रातामाटी के पास दो बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता को गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से घायल पिता को भीमपुर अस्पताल भेजा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्डलिया निवासी नत्थू काजले 65 वर्षीय और उनके पुत्र संदीप काजले 22 वर्ष भैंसदेही से अपने कार्य करके वापस लौट रहे थे तभी एक बाइक सवार ने उन्हें रातामाटी जोड़ पर टक्कर मार दी जिसमें संदीप काजले की मौके पर ही मौत हो गई वही पिता को गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहां मौजूद राहगीरों ने एंबुलेंस को फोन कर बुलाया एवं प्राथमिक उपचार के लिए भीमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जिसके बाद घायल के परिजनों को सूचना दी गई।