Viral News – अगर आपको भूख लगी है और आपको कुछ जल्दी ही खाने को चाहिए तो सबसे पहले आपके दिमाग में मैगी का ख्याल आता है। मैगी दो मिनट में तैयार भी हो जाता है और ये लोगों को काफी पसंद भी है। मैगी की कीमत भी 10 रुपए होती है। शायद इस वजह से भी मैगी आज सबकी पसंदीदा फास्ट फूड है। अमूमन बाहर एक मैगी की कीमत ज्यादा से ज्यादा 50 रुपए होती है। लेकिन एक एयरपोर्ट की बात करें तो इस मैगी की कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे। हाल में ही एक Youtuber ने एयरपोर्ट पर मैगी खरीदने को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया।
यह भी पढ़े – Redmi K70 – अगले महीने धसू के साथ लांच होगी रेडमी की K70 सीरीज, जानिए क्या होंगे फीचर्स,
193 रुपए की मैगी
Youtuber ने बताया कि वह एयरपोर्ट पर उतरा था और उसे जोर की भूख लगी थी। उसने एयरपोर्ट पर मसाला नूडल्स खरीदा। खाने के बाद जब उसके हाथ में नूडल्स का बिल आया तो उसकी आंख ही निकल गई। एयरपोर्ट वालों ने नूडल्स का बिल 193 रुपए लगाया था। Youtuber सेजल सूद ने उस नूडल्स का बिल अपने सोशल मीडिया के माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से शेयर किया जो अब जमकर वायरल हो रहा है। बिल में नूडल्स की कीमत 184 रुपए हैऔर GST 9.20 रु. जोड़कर उस नूडल्स की कीमत 193 रुपए हो गया है। 20 पैसे कम करने के बाद राउंड फिगर में कुल 193 रुपए का बिल आया।
यह भी पढ़े – ITR Filing – इस तारिक से पहले भरे अपना ITR वरना भरना होगा जुर्माना,
Youtuber ने शेयर किया अपना अनुभव
Youtuber के पास इस नूडल्स के कीमत का भुगतान करने के अलावा कोई चारा नहीं था इसलिए उसने बिल का पेमेंट किया और सोशल मीडिया पर अपने इस अनुभव को शेयर किया। उसने लिखा कि समझ नहीं आ रहा कि कैसे रिएक्ट करें। ‘इतना रेट? क्यों है? क्या ये नूडल्स जेट के फ्यूल से बना है? Youtuber के इस पोस्ट पर कई लोगों ने रिएक्ट भी किया एक यूजर ने लिखा- यह एयरपोर्ट का सबसे सस्ता खाना है। जिसका जवाब Youtuber ने देते हुए लिखा कि वह पहले से ही भूखी थी इसलिए उसने नूडल्स ऑर्डर किया था।