Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

150 Year Old Painting – पुरानी पेंटिंग में नजर आया कुछ ऐसा, जिसे देख कर सब हुए हैरान  

By
On:

150 Year Old Paintingइंटरनेट के इस दौर में कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है क्यूंकि आपको यहाँ हर तरह का कंटेंट देखने को मिलेगा लेकिन कई इंटरनेट पर कुछ ऐसा वायरल हो जाता है जो की सभी को हैरत में डाल देता है।

दरअसल हम बात करें एक 150 साल पुरानी पेंटिंग की जी हाँ सही पढ़ा आपने। हमारी दुनिया में कई ऐसी चीजें हैं जो की इतिहास में काफी पुरानी है  जिसमे से एक है कला अब कला से जुडी भी कई चीजें है लेकिन इन दिनों रंगों से भरी एक पेंटिंग ने सभी को हैरत में डाल रखा है।

दरअसल एक 150 साल पुरानी पेंटिंग (150 year old painting smartphone) में स्मार्टफोन दिखने का दावा किया जा रहा है. यूं तो टाइम ट्रैवल यानी समय यात्रा का कॉन्सेप्ट नया नहीं है, लेकिन इस पर कई बड़े-बड़े वैज्ञानिकों चर्चा और शोध कर चुके हैं। 

150 साल पुरानी पेंटिंग | 150 Year Old Painting 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में वायरल यह पेंटिंग जर्मनी के म्यूनिक में नियूपिनाकोथेक म्यूजियम में लगाई गई है, जो इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1860 के दौरान ‘द एक्सपेक्टेड वन’ पेंटिंग को फर्डिनैंड जॉर्ज वॉल्डमुलर ने बनाया था, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हक्के बक्के रह गए हैं |

Credit – Internet

सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही इस पेंटिंग को समय यात्रा से जोड़कर देखा जा रहा है. इसके पीछे का कारण है पेंटिंग में दिख रही लड़की के हाथ में नजर आ रहा स्मार्टफोन |

यूं तो यह पेटिंग 150 साल पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इतनी पुरानी पेंटिंग में स्मार्टफोन का दिखना लोगों को पच नहीं रहा है. यही वजह है कि, लोग इसके पीछे की सच्चाई जानने में लगे हुए हैं.

जम कर वायरल हो रही है पेंटिंग | 150 Year Old Painting 

वायरल हो रही इस तस्वीर में कई सारे पेड़-पौधे और पीछे पहाड़ नजर आ रहे है. वहीं पेड़ पौधों के बीच में से पगडंडी पर चलते हुए एक लड़की दिखाई दे रही है. वहीं सामने एक शख्स हाथों में फूल लिए घुटने के बल बैठा नजर आ रहा है |

तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है मानो शख्स लड़की का इंतजार कर रहा हो. हैरानी की बात तो यह है कि, इन सबके बीच लड़की दोनों हाथों से कुछ पकड़े हुए नजर आ रही है, जिसे देखकर दावा किया जा रहा है कि, लड़की की हाथ में स्मार्टफोन है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “150 Year Old Painting – पुरानी पेंटिंग में नजर आया कुछ ऐसा, जिसे देख कर सब हुए हैरान  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News