77 वे स्वतंत्रता दिवस पर जगह जगह हुए ध्वजारोहण
प्रधान जिला न्यायाधीश ने किया ध्वजारोहण
15 August News – बैतूल – जिला न्यायालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रधान जिला न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण ने ध्वजारोहण किया और ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रीय गीत का गायन किया गया। इस मौके पर जिला न्यायालय के न्यायाधीशगणों में प्रधान न्यायाधीश कुटूम्ब न्यायालय श्री पीसी गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्रीमती दिव्यांगना जोशी, एडीजे श्री आदेश कुमार मालवी, श्री टाकले, श्री हेमंत यादव, श्रीमती ज्ञानेश्वरी कुमरे, विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती दीपिका मालवीय, सीजीएम श्री धीरेन्द्र सिंह मंडलोई, डिस्ट्रीक रजिस्टार कमलसिंह मीणा सहित अन्य न्यायाधीशगण, जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष जयदीप रूनवाल, सचिव बलदेव महाजन सहित न्यायालयीन अधिकारी-कर्मचारीगण और अधिवक्तागण मौजूद थे।
न्यू बैतूल स्कूल में अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण
बैतूल – शहर की प्राचीन शैक्षणिक संस्था न्यू बैतूल स्कूल कोठी बाजार में 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रशांत गर्ग ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात् राष्ट्रगान का गायन हुआ। श्री गर्ग ने शाला के छात्र-छात्राओं और स्टाफ को सम्बोधित करते हुए उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। इसी के साथ उन्होंने कहा कि बच्चे माता-पिता एवं गुरूजनों का सम्मान करें। इसके अलावा मेहनत एवं लगन से पढ़ाई करें जिससे उनका लक्ष्य पूरा होगा। इस मौके पर शाला प्राचार्य देवेंद्र कुमार ठाकुर समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं शाला के छात्र एवं छात्राये उपस्थित थे। स्वतंत्रता दिवस पर दिव्यांशी सोनी कक्षा 6 की छात्रा पारुल देवहारे एवं स्नेहा सोनी कक्षा 7 वी के द्वारा देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुति दी गयी।
भाजपा कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण
15 August News – बैतूल – स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी बैतूल कार्यालय में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने ध्वजारोहण किया। ध्वज को सलामी दी गई और राष्ट्रगीत का गायन हुआ। इस मौके पर सांसद दुर्गादास उइके, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, श्रीमती ज्योति धुर्वे, सुभाष आहूजा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बसंत माकोड़े, जितेन्द्र वर्मा, पूर्व विधायक अलकेश आर्य, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर, उपाध्यक्ष महेश राठौर, प्रेमशंकर मालवीय, अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अबीजर हुसैन, गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य, नागरिक बैंक के अध्यक्ष अतीत पवार, कृष्णा गायकी, कैलाश बंडू धोटे, पवन यादव, मनीष धोटे, सतीष बडोनिया, राजेश आहूजा, रश्मि साहू, ममता मालवीय, नीलम वागद्रे, मधु पाटनकर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
- खबर ये भी है :- 6G In India – प्रधानमंत्री मोदी ने 6G को लेकर की बड़ी घोषणा
उत्कृष्ट कार्य को लेकर स्वच्छता निरीक्षक को मिला प्रशस्ति पत्र
बैतूल – स्वतंत्रता दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर नगरपालिका बैतूल के स्वच्छता निरीक्षक संतोष धनेलिया को मुख्य अतिथि कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। नगरपालिका बैतूल ने स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने एवं बैतूल को अब तक की स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में उत्कृष्ट रैंक दिलाने एवं बैतूल को प्रथम बार स्वच्छता मैं स्टार रेटिंग के अंतर्गत वन स्टार दिलवाने के साथ ही साथ स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य शासन से निकाय बैतूल को 8,00000 रूपए तक का पुरस्कार दिलवाने एवं स्वच्छता निरीक्षक के नेतृत्व में प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को 1000 रूपए का पुरस्कार स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य शासन से दिया गया एवंं अनेकों बार स्वच्छता कार्य की वजह से बैतूल के नाम को रोशन करने तथा लगातार बेहतर परिणाम देने के फल स्वरूप पुन: स्वच्छता निरीक्षक को प्रशस्ति पत्र मिला है। इस उपलब्धि को लेकर नगरपालिका के अधिकारियों और स्टाफ ने उन्हें बधाई दी है।
गांधी चौक पर कांग्रेस ने किया ध्वजारोहण
15 August News – बैतूल – 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर गांधी चौक कोठी बाजार में जिला कांग्रेस कमेटी शहर ने ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर जिला कांग्रेस शहर के अध्यक्ष सुनील शर्मा ने झंडावंदन किया। कार्यक्रम में बैतूल विधायक निलय डागा, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, अरूण गोठी, समीर खान, धीरू शर्मा, मोनू बड़ोनिया, सुनील जेधे, राजू अग्रवाल, शांतिलाल तातेड़, अजाबराव झरबड़े, बंटी ठाकुर, रूपसिंह, विक्रम टेकाम, करण प्रजापति, रोहन मालवीय, पुष्पा पेंद्राम, मुकेश झारे, प्रशांत मरोठी, राकेश शर्मा, रमेश गायकवाड़, जमुना पंडाग्रे, प्रेरणा शर्मा, रवि त्रिपाठी, करणलाल चंदेलकर, अशोक निरापुरे, सूरज मंदरे, लोकेश पगारिया, मंगू सोनी, सलाम भाई, असलम भाई, कदीर खान, नफिस खान, सोमेश त्रिवेदी, सुनील पवार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे। जिन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
झल्लार में मनाया स्वतंत्रता दिवस, जगह-जगह हुआ ध्वजारोहण
झल्लार – स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ पर झल्लार में जश्न का माहौल रहा। सरकारी, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व सामाजिक संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। घरों और प्रतिष्ठानों में भी तिरंगा लहराया गया। आजादी के महापर्व पर पूरा वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत दिखाई दे रहा था। सरकारी कार्यालयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।
ग्राम पंचायत झल्लार में सरपंच मनीष नरवरे ने झंडावंदन किया। साथ ही झल्लार नगर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति दी। आंगनवाड़ी में ध्वजारोहण जनपद सदस्य स्वाति मनीष राठौर, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बैंक में बैंक प्रबंधक प्रदीप दरवाई, हायर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल केशोराव जोंजर, झल्लार थाना में थाना प्रभारी मनोज कुमार उइके ने ध्वजारोहण किया। शासकीय कार्यालय सहित प्राइवेट स्कूलों में भी सभी जगह ध्वजारोहण किया गया। झल्लार ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामजी भालवी, सरपंच मनीष नरवरे, जनपद सदस्य स्वाति मनीष राठौर, उपसरपंच अलकेश वागपंजारे, भाजपा नेता मनीष राठौर,अनुराग सोनी सहित पंचगण सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की बुजुर्ग महिलाओं ने किया ध्वजारोहण
शहीद भगत सिंह चौक पर मनाया गया आजादी का जश्न
15 August News – बैतूल – देश की आजादी 77 वी वर्षगांठ पर शहीद भगत सिंह चौक बैतूल गंज बैतूल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की वयोवृद्ध श्रीमती शकुंतला भाटिया एवं श्रीमती उमा शर्मा द्वारा गरिमामय समारोह मे ध्वजारोहण किया गया। यह पहला अवसर है जबकि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा ध्वजारोहण सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम मे मानो ऐसा लग रहा था की भारत माता स्वय उपस्थित हो तिरंगे को आसमान मे फहरा रही हो और अपने उस दौर को याद कर रही हो जब उनके सैनानी पतियों ने आजादी की जंग लड़ी और देश को आज़ाद कर भारत मां को गुलामियों की जंजीरों से मुक्ति दिलाई।
उनके आंखों से निकलती अविरल अश्रुओ की धारा आज़ादी के संघर्ष को अपने आप बया कर रही थीं।भारत माता के बेटे बेटियों की उपस्थिति से तिंरगा शान से लहराया गया।
इस कार्यक्रम में नगर के वयोवृद्ध एवम गणमान्य नागरिकगणों बलवीर सिंह वालिया, लक्ष्मी नारायण श्रीवास, चरणजीत सिंह वालिया, डॉ. सतीश खंडेलवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग, सलाम साहब, यादोराव कुंभारे, वासुदेव जसूजा, रामदीन परते, विनय धर्माधिकारी, विवेक शर्मा, महिंद्र सिंह तोमर, प्रदीप खण्डेलवाल, जगेंद्र सिंह तोमर, पद्मकांत शुक्ला, धर्मेंद्र माहेश्वरी नवल सिंह ठाकुर, शंकर चावरिया, चंद्र प्रकाश भाटिया, अनिल भट्ट, श्रीमती ललिता की गरिमामय उपस्थिति ने वातावरण को देश प्रेम से ओतप्रोत कर दिया। इस अवसर पर डॉक्टर सतीश खंडेलवाल एवम श्रीमती उमा शर्मा ने ओजस्वी वाणी से उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश भाटिया एवं हेमन्त पगारिया द्वारा किया गया । कार्यक्रम के पूरे दौरान जबर्दस्त आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने मे पिंकी भाटिया, संजू भाटिया , आर एल बनखेड़े, गोलू भाई, नंदू धोटेकर , लक्ष्मीनारायण मालवी, राजू भईया, दीपक नामदेव, कन्हैया नानकर ने अपनी अहम भूमिका निभाई। अंत मे बाली वालिया द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
- खबर ये भी है :- Rain Alert in MP – प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट