भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जेल विभाग को प्रदेश की जेलों के पात्र दंडित बंदियों की सजा में लगभग 60 दिन की छूट देने के निर्देश दिए हैं। सजा में दी गई इस छूट से विभिन्न जेलों में बंद 21 हजार बंदियों में से लगभग 14 हजार बंदी लाभान्वित होंगे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की इस समय पूर्व रिहाई नीति में आतंकवादी गतिविधि, लैंगिक अपराध (पास्को, बलात्कार), मादक पदार्थ और दो से अधिक हत्या जैसे गंभीर अपराध के दोषी बंदी पात्र नहीं होते हैं, उनकी सजा यथावत रहेगी।
प्रदेश के 14 हजार पात्र बंदियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मिली सजा में छूट
For Feedback - feedback@example.com






1 thought on “प्रदेश के 14 हजार पात्र बंदियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मिली सजा में छूट”
Comments are closed.