Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

सहायक उपकरण पाने शिविर में हुआ 130 बुजुर्गो का पंजीयन

By
On:

संध्या दैनिक खबर वाणी बैतुल

सहायक उपकरण पाने शिविर में हुआ 130 बुजुर्गो का पंजीयन

मुलताई। नगर से सटे ग्राम कामथ के

सामुदायिक भवन में सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा वयोश्री योजना अंतर्गत वृद्धजनों को सहायक उपकरण दिलवाने चिन्हाकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिका परिषद मुलताई,आमला एवं जनपद पंचायत मुलताई, प्रभात पट्टन एवं आमला के कुल 130 हितग्राही का पंजीयन किया गया। शिविर का शुभारम्भ जनपद अध्यक्ष नान्ही बाई डहारे, नगर पालिका मुलताई अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई राजीव कहार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी डीएस मशराम द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुलताई और आमला नगर पालिका परिषद के साथ ही मुलताई, प्रभातपट्टन और आमला जनपद पंचायत क्षेत्रों से कुल 130 हितग्राहियो का पंजीयन कर टीम द्वारा सहायक उपकरण पाने के जरूरत मंद बुजुर्गो चिकित्सकीय परीक्षण किया गया,जिससे उनकी आवश्यकता के अनुसार उपयुक्त उपकरण प्रदान किए जा सकें।
वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों को चलने में सहायक उपकरण, श्रवण मशीन, चश्मे, व्हीलचेयर और ट्राईसाइकिल सहित अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान की जाएगी।शिविर में अधिकारियों ने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News