Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इस दिन घोषित होगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ऐसे करे डिटेल्स चेक

By
On:

भोपाल: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल अगले महीने यानी मई के पहले सप्ताह में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मई के पहले सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्देश दिए हैं. एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या mpresults.nic.in पर देख सकते हैं. अपना परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी को चेक रिजल्ट ऑप्शन पर रोल नंबर लॉग इन करना होगा। 

मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने मई के दूसरे सप्ताह में परिणाम घोषित करने की तैयारी की थी, लेकिन हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम मई के पहले सप्ताह में घोषित करने के आदेश दिए हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल दोनों कक्षाओं की करीब 80 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है, शेष कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। इस साल एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से मार्च के बीच आयोजित की गई थीं। 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च तक चली थी, जबकि 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक संपन्न हुई थी। इस बार बोर्ड परीक्षाओं में करीब 17 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट

सबसे पहले वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं। होमपेज पर एमपी बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालें, फिर सबमिट करें। जानकारी भरने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News