खबरवाणी
वार्ड क्रमांक 15 में एस आई आर में शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण
आठनेर। नगर आठनेर के वार्ड क्रमांक( महावीर) 15 में बीएलो सुमीत बारस्कर,बीएलए प्रवीण चढ़ोकार, द्वारा वार्ड में मतदाताओं के एस आई आर का शत् प्रतिशत कार्य पूर्ण किया है। घर घर अभियान अंतर्गत वार्ड के मतदाताओं की मेपीग है। वार्ड में मतदाताओं की संख्या 1289 में से ईपीक नंबर के मिलान नहीं होने की वजह से कुछ मतदाताओं के नाम काट दिए हैं । इस उत्कृष्ट कार्य पर बीएलओ सुमित बारस्कर, प्रवीण चढ़ोकार द्वारा वार्ड में मतदाताओं के एस आई आर में उत्कृष्ट कार्य किया है।





