10 Rupee Note : निशा के आशिक़ ने दिया सोनम गुप्ता के बॉयफ्रेंड को कॉम्पिटिशन 10 के नोट पर लिख दी ये बात 

By
On:
Follow Us

लिखा जिंदा नहीं रह सकता इंतजार करूँगा 

10 Rupee Note – प्यार में जो लोग उलझते हैं, उनका कोई भी हिचकना नहीं समझता। उन्हें अपने प्यार के लिए हर संभव कदम उठाने की हिम्मत मिलती है। पुराने जमाने में, लोग अपने प्यार के लिए वास्तव में असंभव को भी संभव बना लेते थे। लेकिन आजकल के दौर में, सोशल मीडिया की विशालता में लोग अपने भावनाओं को बस एक क्लिक में साझा कर देते हैं। इसके बावजूद, एक आदमी ने अपने प्यार को बताने के लिए अपनी प्रेमिका तक दस के नोट का सहारा लिया। उसने उन नोटों पर अपने दिल के दर्द की दास्तां लिखी है।

10 रुपए के नोट पर एक संदेश | 10 Rupee Note

एक व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका के लिए 10 रुपए के नोट पर एक संदेश छोड़ा है। उसने अपनी प्रेमिका को बताया कि वह इस शादी से खुश नहीं है और वह उसके साथ ही रहना चाहता है। इसके लिए उसने अपनी प्रेमिका को एक पता दिया है और उसे वहां पर रात 9 बजे पहुंचने को कहा है। शख्स कॉल नहीं कर पा रहा था इसलिए उसने अपने संदेश को लिखकर 10 रुपए के नोट पर वायरल कर दिया। उसने नोट पर लिखा है कि, “निशा 10 जून को मेरी शादी है पर मैं तुम्हारे बिना जिन्दा नहीं रह सकता। आज रात 9 बजे मैं आपका नूंह बस स्टॉप पर आपका इंतजार करूंगा।” आखिर में शख्स ने अपनी बात खत्म करते हुए अपना नाम खान लिखा है।

वायरल हो गया ये नोट | 10 Rupee Note 

सोशल मीडिया पर लोग इस 10 के नोट को वायरल कर रहे हैं, जिसमें निशा को उसके प्रेमी का मैसेज दस जून से पहले मिल जाने की उम्मीद है। इस 10 के नोट पर लिखे मैसेज को लाखों लोगों ने पढ़ा है और अपनी राय दी है, जब तक कि खबर नहीं आती।

Source Internet