Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

खिड़की पर 10 फीट लंबा लटका दिखा दुर्लभ अजगर, ये खौफनाक वीडियो हुआ Viral,

By
On:

Python Viral Videoखिड़की पर 10 फीट लंबा लटका दिखा दुर्लभ अजगर, ये खौफनाक वीडियो हुआ वायरल,

Python Viral Video – इस श्रृष्टि ने अनेक रचनाएं की है। इंसान से लेकर पशु-पक्षी हर तरह के जीव इस धरती पर मौजूद हैं। कुछ रचनाएं काफी सुंदर और प्यारे हैं तो वहीं कुछ रचनाएं भयानक और डरावने हैं। इसी भयानक रचना में एक रचना सांप की है। सांप एक ऐसा जीव है जिसको देखते ही अच्छे-अच्छो की हवा टाइट हो जाती है। सांप काफी जहरीला जानवर और यही वजह से कि इससे लोग डरते हैं। इंसान अगर कभी गलती से घर के आस-पास कोई छोटा सांप भी देख ले तो डर के मारे उस इलाके में नही जाता। अब सोचिए कि ऐसे में अगर आप अपने घर की खिड़की पर एक लंबा करीब 10 फीट का अजगर देख लें, तो क्या करेंगे?

ये भी पढ़े – Cricket Wala Dance – क्रिकेट वाला डांस कर सोशल मीडिया छा गया शख्स, खूब वायरल हुआ वीडियो,

खिड़की पर दिखा दुर्लभ अजगर

सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया। क्योंकि एक घर की खिड़की पर एक लंबा अजगर देखा गया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो शख्स उस खिड़की पर खड़े होकर काफी बहादूरी से उस सांप को रेस्क्यू कर रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि एक बंदे ने उसके मुंह को पकड़ा है तो वहीं दूसरा बंदा बाहर से उसकी पूंछ को पकड़े हुए खड़ा है। काफी मशक्कत करने के बाद इन दोनों ने उस सांप को खिड़की से बाहर निकालर नीचे फेंकते हैं।

https://twitter.com/i/status/1706349277566644311

ये भी पढ़े – ODI World Cup के लिए ये 10 टीमें तैयार, देखें खिलाड़ियों की फुल लिस्ट

लोगों ने वीडियो देख क्या कहा?

इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @QueenofThane नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि ठाणे की एक बिल्डिंग में काफी बड़ा सांप देखा गया जिसे दो बहादुर लोगों ने रेस्क्यू किया। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 488.1K लोगों ने देख लिया है। इस खौफनाक वीडियो को देखने के बाद एक बंदे ने लिखा- ये कितना बड़ा सांप है, इसे रेस्क्यू करने के लिए धन्यवाद। तो वहीं दूसरे बंदे ने मजे लेते हुए कहा कि- यह सांप का रेस्क्यू था या फिर इंसानों का?

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News