स्कूटी में घुसा सांप! चालक ने जैसी खोली डिग्गी देखा तो उड़ गए होश, वीडियो हुआ वायरल

By
On:
Follow Us

स्कूटी में घुसा सांप! चालक ने जैसी खोली डिग्गी देखा तो उड़ गए होश, वीडियो हुआ वायरल, बरसात के मौसम में अक्सर सांपों को देखने के मामले सामने आते रहते हैं। बारिश की वजह से इनके बिलों में पानी भर जाता है, जिससे ये अपना ठिकाना बदल लेते हैं और कभी घरों में तो कभी किसी सुरक्षित जगह पर छिपने की कोशिश करते हैं। ऐसे में सावधानी बहुत जरूरी है। ये कहीं भी मिल सकते हैं, और हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे।

ये भी पढ़े- फ्लिपकार्ट पर iPhone 15 समेत कई मॉडल्स पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट!

इस वीडियो में एक स्कूटी के डिग्गी में अजगर बैठा हुआ दिख रहा है। वीडियो में सांप इतना शांत बैठा है कि पहली नजर में कुछ दिख ही नहीं रहा है।

अजगर घुसा स्कूटी के डिग्गी में

‘Salihakt Mullambath’ नाम के यूजर ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। वीडियो में स्कूटी की डिग्गी के पास पेट्रोल टैंक के पास एक अजगर कुंडली मारकर बैठा हुआ है। वीडियो की शुरुआत में एक शख्स किसी लंबी चीज से धीरे-धीरे से स्कूटी की सीट उठाता है। इसके बाद डिग्गी में बैठा अजगर नजर आता है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अजगर इतना शांत बैठा है कि पहली नजर में कुछ दिख ही नहीं रहा है।

ये भी पढ़े- Desi Jugaad : मोबाइल से 360 डिग्री वीडियो बनाने के लिए महिला ने लगाया तगड़ा देसी Jugaad 

देखे वीडियो-

गाड़ी चलाने से पहले हमेशा जांच करें

अजगर पेट्रोल टैंक के ढक्कन के पास बनी जगह पर आराम से बैठा हुआ है। गौर से देखने पर अजगर को हिलते हुए देखा जा सकता है। चूंकि सांप पतले और चिकने होते हैं, इसलिए ये डिग्गी बंद होने के बाद भी घुस सकते हैं। इसलिए गाड़ी चलाने से पहले गाड़ी के हैंडल के आसपास और डिग्गी खोलकर जरूर जांच कर लें। वीडियो की लोकेशन का पता तो नहीं चल सका है, लेकिन वीडियो में मलयालम भाषा बोली जा रही है, जिसके हिसाब से अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये मामला भारत के राज्य केरल का है।

लोगों ने किए फनी कमेंट्स

सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो गया है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 75 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई यूजर्स इस पर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘लगता है गाड़ी में पेट्रोल है या नहीं ये चेक करने आया था अजगर।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘पेट्रोल की कीमत बहुत बढ़ गई है इसलिए गाड़ी वाला ने इसे चोरों से बचाने के लिए रखा है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अजगर कह रहा है – डिग्गी से सामान निकालना है तो मुझे छूना पड़ेगा।’