Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

नंबर 1 जुगाड़: बाइक के एक्सीलेटर को जुगाड़ से लगाया पैर के पास, वीडियो देख लोग बोले- अब कार वाली फील आएगी

By
On:

नंबर 1 जुगाड़: इस वाले जुगाड़ ने तो बाइक लवर को भी झटका दे दिया है। क्योंकि भैया… बंदे ने बाइक को रफ्तार देने वाले एक्सीलेटर को जुगाड़ से ऐसी जगह लगा दिया कि कार चलाने वाले भी बोलेंगे- वाह रे! भारत के जुगाड़ूओं।

जुगाड़ से कुछ भी किया जा सकता है! बशर्ते बंदा ‘देसी जुगाड़’ की विद्या का धनी हो… अब भाई साहब का जुगाड़ देख लीजिए। इन्होंने मोटरसाइकिल के साथ ऐसा कारनामा कर दिया कि देखने वाले भी बोल रहे हैं- वाह रे! भारत के जुगाड़ूओं। दरअसल, शख्स ने कार एक्सीलेटर की तरह बाइक के एक्सीलेटर को भी पैर रखने वाली जगह पर लगा दिया…. वो भी जुगाड़ से।

बाइक के एक्सीलेटर को जुगाड़ से लगाया पैर के पास

यही वजह है कि इस करामाती जुगाड़ ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है। बहुत से लोग तो बंदे के कमाल से इम्प्रेस भी हो गए हैं। उनका कहना है कि यह जुगाड़ दिव्यांग लोगों के बड़े काम का साबित हो सकता है।

जुगाड़ देख इंटरनेट की जनता हो गई फैन

यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज Rdx Chhoti से 16 नवंबर को पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 49.8 मिलियन (लगभग 5 करोड़) व्यूज और 7 लाख 54 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। इसके कैप्शन में लिखा- ब्रेक एक्सीलेटर। जब लोगों ने बंदे का हैरतअंगेज कारनामा देखा तो वह दंग रह गए।

सैकड़ों यूजर्स ने इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने लिखा – भारत ऐसे ही नहीं चांद पर पहुंचा हर गली मोहल्ले में वैज्ञानिक भरें पड़े हैं। दूसरे ने कहा कि ये जुगाड़ इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए। वहीं अन्य यूजर्स ने जुगाड़ की तारीफ करते हुए शख्स को अवॉर्ड मिलने की बात कह दी।

यह भी पढ़े : One Rupee Coin: 1 रुपए का सिक्का हटा देगा आपके जीवन की पूरी गरीबी कर देगा आपकी सारी ख्वाहिश पूरी, मिलेंगा पैसे ही पैसा

भारत के गली-मोहल्लों में वैज्ञानिक भरे पड़े हैं!

इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि शख्स ने बाइक में कार स्टाइल में एक्सीलेटर लगा दिया है। इसके लिए उसने जुगाड़ से एक्सीलेटर के तार को एक क्लच ब्रेक लीवर सेट से जोड़कर पैर रखने वाली जगह पर फिट कर दिया है।

वीडियो में आगे शख्स पैर से एक्सीलेटर को घूमा कर दिखाता है और फिर पैर से लीवर सेट से बाइक की स्पीड बढ़ाने का दावा करता है। बहुत से लोगों ने इस जुगाड़ को पसंद किया और कहा कि यह दिव्यांग लोगों के लिए बड़े काम का है। बस इसमें सुरक्षा की दृष्टि से थोड़े बदलाव की जरूरत होगी। वैसे इस बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News