घर के LPG सिलेंडर को इस वयक्ति ने बना दिया गुल्लक इस जुगाड़ से सिक्को का लग गया ढेर।

By
On:
Follow Us

घर के LPG सिलेंडर को इस वयक्ति ने बना दिया गुल्लक LPG गैस सिलेंडर हमारे घरों में खाना बनाने आदि के काम आता है। लेकिन क्या आपने कभी इस गैस सिलेंडर को गुल्लक के रूप में इस्तेमाल करने के बारे में सोचा था? नहीं ना.. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो ने लोगों को बता दिया है कि गैस सिलेंडर भी गुल्लक बन सकता है। कैसे? यह वीडियो देख कर पूरा जुगाड़ समझ जाएंगे।

जुगाड़ से सिक्को का लग गया ढेर।

गुल्लक में पैसे जोड़े हैं? अगर हां, तो आप जानते होंगे कि गुल्लक मिट्टी से बना हुआ होता है। हालांकि, बाजार में गुल्लक की तमाम वेरायटी हैं, जो बच्चों को क्या.. नौजवान तक अपनी तरफ खींचती है। लेकिन कुछ भारतीय अपना गुल्लक खुद बना लेते हैं। चाहे वह कोई स्टील का डिब्बा काटकर गुल्लक बनाना हो या खुद ही सिक्के जमा करने के लिए कोई छोटा सा बॉक्स बना लेना हो।

घर के LPG सिलेंडर को इस वयक्ति ने बना दिया गुल्लक।

लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा गुल्लक वायरल हो रहा है जिसे देखकर कोई यकीन भी नहीं कर रहा है कि यह चीज गुल्लक के रूप में भी यूज हो सकती है। दरअसल, एक व्यक्ति ने एलपीजी सिलेंडर को गुल्लक बना लिया था। उसने उसमें सिक्क डाले और जब काटकर सिलेंडर को खोला तो भाई साहब जीमन पर सिक्कों का पहाड़ ही बन गया। यही वजह है कि वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में है।

वायरल इंस्टाग्राम रील में हम देख सकते हैं कि एक शख्स सिलेंडर का ऊपरी हिस्सा काट रहा है। उससे उठने वाली चिंगारियां भी साफ नजर आ रही हैं। इसके बाद सिलेंडर को दिखाया जाता है जो ऊपर तक 10 रुपये के सिक्कों से भरा होता है!

फिर क्या… बंदा सिलेंडर को पलट देता और सारे के सारे सिक्के जमीन पर बिखर जाते हैं, जिससे सिक्कों का ढेर लग जाता है। अब यह देखकर सोशल मीडिया की जनता यही जानना चाह रही है कि आखिर इस विचित्र गुल्लक से कितना पैसा निकला।

यहां देखें जुगाड़ का वायरल वीडियो

घर के LPG सिलेंडर को इस वयक्ति ने बना दिया गुल्लक इस जुगाड़ से सिक्को का लग गया ढेर।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @tusharghongade1234 से 31 अक्टूबर को पोस्ट किया गया था, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 70.8 मिलियन (7 करोड़ से अधिक) व्यूज और 26 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, तीन हजार से अधिक यूजर्स ने कमेंट भी किए हैं। जहां अधिकतर यूजर्स ने पूछा कि कितने रुपये होंगे? तो कुछ यूजर्स ने लिखा- कहां से लाते हैं लोग इतना दिमाग।

जबकि कई यूजर्स तो इस गुत्थी को सुलझाने में लगे थे कि आखिर पैसा अंदर गया कैसे। वहीं चंद लोगों ने मौज लेते हुए लिखा – अब तो इनकम टैक्स वालों को बुलाना पड़ेगा। वैसे इस अनोखे गुल्लक के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में लिखें