खबरवाणी
गायत्री मंदिर में हुआ हल्दी कुमकुम, बच्चों को अच्छे संस्कार देने पर हुई महिलाओ में चर्चा
मुलताई। नगर के गायत्री मंदिर परिसर में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को हल्दी कुमकुम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढेकर, रेखा शिवहरे, वंदना बारस्कर सहित बड़ी संख्या में महिलाए उपस्थित रही। उस अवसर पर वर्षा गढेकर ने कहा कि 21वीं सदी नारी सदी है । नारियो को अपनी शक्तियों को पहचानना चाहिए और समाज के हित में सहयोग करना चाहिए। वंदना बारस्कर ने स्वस्थ रहने के टिप्स बताए।वहीं रेखा शिवहरे ने कहा बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना जरूरी है, जिससे लव-जिहाद जैसी घटना ना हो। गायत्री परिवार की निर्मला चौधरी ने नारी जागरण के विषय में समझाया एवं बली वैश्य यज्ञ की महत्ता बतलाई। दीप यज्ञ मीरा देशमुख , तुलसी गढेकर, निर्मला पवार ने किया। इस अवसर पर बहनों को बली वैश्य स्टीकर एवं सौभाग्य कुमकुम भेंट किया गया।आयोजन को सफल बनाने में ट्रस्ट सदस्य रेखा पवार, ग्यारसी साहू, मीरा साहू, सुरेखा साहू अंकिता साहू, रोशनी देशमुख, वेणु ताई माथनकर, सुनीता गढेकर सहित महिलाओ का सहयोग रहा।





