Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

रिलायंस को सबसे बड़ा घाटा: मार्केट कैप में ₹40 हजार करोड़ से ज्यादा की गिरावट, TCS और इंफोसिस भी फिसलीं

By
On:

Market Capitalisation: भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला सप्ताह गिरावट भरा रहा। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (MCap) में सामूहिक रूप से 78,166.08 करोड़ रुपये की गिरावट आई। बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 609.51 अंक या 0.74% नीचे आया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 166.65 अंक या 0.66% टूट गया।

RIL को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

शेयर बाजार में कमजोर रुख के बीच सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) को हुआ। रिलायंस का मार्केट कैप 40,800.4 करोड़ रुपये घटकर 19,30,339.56 करोड़ रुपये रह गया। पिछले सप्ताह में RIL के अलावा TCS, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इन्फोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) के मार्केट कैप में गिरावट आई। वहीं HDFC बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और ITC की बाजार हैसियत बढ़ गई।

टॉप-10 में शामिल अन्य कंपनियों का हाल

1. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 17,710.54 करोड़ रुपये घटकर 12,71,395.95 करोड़ रुपये पर आ गई।

2. इन्फोसिस (Infosys) का मार्केट कैप 10,488.58 करोड़ रुपये घटकर 6,49,876.91 करोड़ रुपये पर आ गया।

3. हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) का बाजार मूल्यांकन 5,462.8 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,53,974.88 करोड़ रुपये पर आ गया।

4. ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,454.31 करोड़ रुपये घटकर 10,33,868.01 करोड़ रुपये रहा।

5. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 1,249.45 करोड़ रुपये घटकर 7,05,446.59 करोड़ रुपये पर आ गई।

इन 4 कपंनियों का MCap बढ़ा

1. भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 10,121.24 करोड़ रुपये बढ़कर 10,44,682.72 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

2. बजाज फाइनेंस की बाजार हैसियत 4,548.87 करोड़ रुपये बढ़कर 5,74,207.54 करोड़ रुपये रही।

3. ITC का बाजार पूंजीकरण 875.99 करोड़ रुपये बढ़कर 5,45,991.05 करोड़ रुपये रहा।

4. HDFC बैंक का मूल्यांकन 399.93 करोड़ रुपये बढ़कर 14,80,723.47 करोड़ रुपये हो गया।

MCap लुढ़का फिर भी RIL नंबर वन पर

टॉप-10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। इसके बाद क्रमश: HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल, ICICI बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC का स्थान रहा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News