मुंबई. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) ने बताया है कि सोना आज यानी 24 जनवरी को अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. बाजार के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 391 रुपए बढ़कर 80,430 रुपए हो गया है. इससे पहले गुरुवार को सोने का दाम 80,039 रुपए प्रति दस ग्राम था. 22 जनवरी को 80,194 रुपए प्रति दस ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था.
इसके साथ ही चांदी 632 रुपए बढ़कर 91,265 रुपए प्रति किलो हो गई है. इससे पहले चांदी 90,633 रुपए पर थी. चांदी ने 23 अक्टूबर 2024 को अपना ऑल टाइम हाई बनाया था, तब ये 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी.
