बैतूल – CMHO Transfer – संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में फेर बदल किया है । प्रदेश में 3 जिलों में सीएमएचओ की पदस्थापना की गई है । बैतूल जिला अस्पताल में पदस्थ सर्जरी विशेषज्ञ डॉ प्रदीप धाकड़ को नरसिंहपुर जिले में प्रभारी सीएमएचओ के पद पर पदस्थ किया गया है।
ये भी पढ़ें – देखें वीडियो – शख्स ने मगरमच्छ के अंदर डाले हाथ, तभी जबड़ा हो गया बंद, हुआ बुरा हाल
सागर में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश बौद्ध जाटव को बैतूल का प्रभारी सीएमएचओ (CMHO)नाया गया है इसके अलावा ग्वालियर(Gwalior) में पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ शिवराम सिंह कुशवाह को विदिशा(Vidhisha) का प्रभारी सीएमएचओ बनाया गया है ।

