Hometrendingपेंशन धरियो के लिए बड़ी खबर कई गुना बड़ाई जाएगी पेंशन यह...

पेंशन धरियो के लिए बड़ी खबर कई गुना बड़ाई जाएगी पेंशन यह है नया नियम पड़े पूरी खबर।

पेंशन धरियो के लिए बड़ी खबर।

पेंशन धरियो के लिए बड़ी खबर लोग नौकरी तो करते है लेकिन पेंशन की भी आशा
करते है. और करें भी क्यों ना लोग अपने भविष्‍य को सुरक्षित करने के लिए
पेंशन ही होती है. और अब पेंशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने एक बहुत बड़ा
फैसला सुनाया है.चलिए आपको इस फैसले के बारे में थोड़ा डिटेल में
बताते है.

पेंशन धरियो के लिए बड़ी खबर कई गुना बड़ाई जाएगी पेंशन यह है नया नियम पड़े पूरी खबर।

नया नियम पड़े पूरी खबर।

सरकार के तरफ से EPFO को लेकर कई सारी बदलाव किये गए है. जी हाँ
हमारे भारत सरकार के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी की EPFO ने
सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की. ये याचिका केरल हाईकोर्ट के
फैसले के खिलाफ थी. दरअसल केरल हाईकोर्ट ने सभी प्राइवेट सेक्‍टर के
कर्मचारियों को उनकी पूरी सैलरी के हिसाब से पेंशन देने का आदेश हुआ
था. लेकिन बाद में इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा है.
लेकिन अब इन प्रेजेंट में EPFO द्वारा 15,000 रुपये के बेसिक वेतन की
सीमा के आधार पर पेंशन की गणना होती है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब पूरी
सैलरी के हिसाब से पेंशन दी जाएगी. अब ऐसे में कर्मचारियों का पेंशन कई
गुना तक बढ़ भी जाएगी. ऐसा नहीं है इसमें नुकसान नहीं होगा. आपको
इसमें बस इतना ही नुकसान होगा कि इसके तहत पेंशन तो बढ़ेगा, लेकिन
पेंशन फंड की निधि अपने आप कम हो जाएगी. लेकिन इसका अंदाज़ा
आपको नहीं होगा क्योंकिक्यों नए नियम के हिसाब से पेंशन इतनी ज्यादा बढ़
जाएगी कि वो गैप भर ही जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारियों के बेसिक वेतन का 12
फीसदी हिस्सा ही पीएफ में जाएगा और 12 फीसदी उसके नाम से कंपनी
को खुद जमा करना होता है. इस कंपनी की 12 फीसदी हिस्सेदारी में 8.33
फीसदी यानी की 1250 रुपये मासिक से ज्यादा नहीं का हिस्सा पेंशन फंड
में जाता है और बाकी का बचा 3.66 पीएफ में जाता है.

गुना बड़ाई जाएगी पेंशन

बता दे केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन स्कीम की शुरुआत साल 1995 में
की थी. इसके हिसाब से कंपनी कर्मचारी को 6,500 तक के बेसिक वेतन
का 8.33 फीसदी हिस्सा यानी की ज्यादा से ज्यादा 1,250 रुपये प्रति महीना
कर दिया गया ह

यह भी पड़े: Mandvi Borwell FIR – बोर मालिक पर दर्ज हुआ गैर इरादतन हत्या का मामला

RELATED ARTICLES

Most Popular