दर्दनाक घटना: पानी के टाके में गिरने से इकलौते मासूम की मौत

By
On:
Follow Us

दर्दनाक घटना : बैतूल। पानी के टाके में गिरने से घर के इकलौते चिराग की मौत हो गई। इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया है।
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि  जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम धामदेही में आज सुबह खेलते- खेलते डेढ़ वर्षीय बालक टाके के पास पहुंच गया और 3 फीट गहरे टैंक में गिर गया। परिजनों ने गंभीर हालत में बालक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल बालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इंकेश पिता मुकेश धुर्वे उम्र डेढ़ वर्ष निवासी ग्राम धामदेही थाना मोहदा शनिवार सुबह 9 से 10 बजे के करीब बालक घर में खेल रहा था और खेलते- खेलते घर में स्थित पानी के टाके के पास पहुंच गया और अचानक ही बालक उसे टाके में गिर गया। टाके की गहराई 3 फीट होने के कारण पानी बालक के शरीर में चला गया था। जैसे ही बच्चों के रोने की आवाज परिजनों के कानों में पहुंची तो परिजनों ने बालक को बाहर निकाला और गंभीर हालत में प्राइवेट वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बालक को मृत घोषित कर दिया।
वहीं बालक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि बालक के पिता मुकेश धुर्वे खेती किसानी का काम करते हैं और उनका एक ही बालक था। फिलहाल बालक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।